Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

दौसा में जेपी नड्डा ने भरी हुंकार: कांग्रेस का मतलब है भ्रष्टाचार, वंशवाद और भाजपा का मतलब है विकास, युवाओं को हक दिलाना

राजस्थान में चुनावी बिगुल बजने के बाद अब बड़े नेताओं के आने का सिलसिला जारी हो गया। इसी कड़ी में आज गुरुवार को दौसा जिले के महवा में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा की। जेपी नड्डा ने भाजपा विजय संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का मतलब है भ्रष्टाचार, वंशवाद और भाजपा का मतलब है विकास, युवाओं को हक दिलाना और राजस्थान का विकास।

 

महवा की धरती से घाटा मेहंदीपुर बालाजी को प्रणाम करते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बुजर्गों के पैसे खाने का काम किया है। कांग्रेस के नेता जनेऊ धारी होने की बात कहते हैं। लेकिन कांग्रेस के नेताओं को यह भी नहीं पता कि जनेऊ किधर से पहनी जाती है। जेपी नड्डा ने आमजन को विश्वास दिलाता हुए कहा की आप हमारी सरकार बनाओ प्रत्येक भ्रष्टाचारी को जेल भेजने का काम मैं करूंगा।

 

BJP National President JP Nadda's roar in Dausa, Rajasthan

 

राजस्थान आज रेप के मामले में नंबर वन होने से शर्मशार हैं। अब समय आ गया है आपको इस घोटाले की सरकार को जड़ उखाड़ फेकों है। आने वाली 25 नवम्बर को भाजपा को वोट राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनाओं। आप इनकी गारंटियों की बातों में मत आना। ये वहीं हैं लोग जिन्होंने कभी किसानों से कर्जा माफ करने का वादा भी किया था। जेपी नड्डा ने कहा की हमारा मकसद केवल किसी को विधायक बनाना नहीं है। बल्कि हमारा मकसद है इनके माध्यम से दौसा का विकास हो और यहां के विधायक आपकी आवाज बनें ना की दबाएं। आपको तय करना पड़ेगा कि कौन रक्षक है और कौन भक्षक। कौन आपकी रक्षा करता है और कौन आपके हकों पर डाका डालता है।

 

कांग्रेस अंधेरा लाती है। वहीं भाजपा सौभाग्य योजना और उजाला योजना से आपको अंधकार से दूर करती है। कांग्रेस आपको गरीबी की तरफ धकेलती है। वहीं पीएम मोदी देश की 80 करोड़ जनता को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से मुफ्त राशन देते हैं और साढ़े 13 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालकर विकास की ओर लेकर चलते हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version