Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

भाजपा का गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

भारतीय जनता पार्टी सवाई माधोपुर द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार राज्य की गहलोत सरकार की विफलताओं के खिलाफ जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गये।
कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियां एवं गंगापुर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बिजली की दरों में बढ़ोतरी, महिलाओं पर अत्याचार एवं राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. भरतलाल मथुरिया की अध्यक्षता में एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के चारों मंडलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सुबह 11 बजे मिनी सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए उपजिला कलेक्टर अनिल चौधरी को ज्ञापन सौंपा।

BJPkaHallaBol against Gehlot government

इस दौरान जिला अध्यक्ष डॉ. भरतलाल मथुरिया ने किसानों की बेहाली को लेकर कहा कि सरकार ने सत्ता में आने के बाद 10 दिन में समस्त कर्जा माफ करने का वादा किया। जिसका आज तक पता नहीं है। कोरोना खण्ड में बिजली की बीसीआर, बढ़े हुए बिजली के बिल और बीज खाद ने किसानों को खून के आंसू रुला दिया है।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि टिड्डियों का हमला, बढ़ते अपराध, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेहाल युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, गौ संवर्धन हेतु राजकीय अनुदान राशि, कोरोनो कुप्रबन्धन का बढ़ता हुआ ग्राफ, सरकार द्रारा आमजन के हितों की ध्यान रखने की बजाय राजकीय कोष का दुरुपयोग, पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा स्वीकृत योजना एवं कार्यों को बन्द करना एवं योजनाओं का नाम बदलना, इन सभी को दुर्भाग्य बताते हुए कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।
जिला मुख्यालय पर जिला उपखण्ड प्रभारी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमल सिंह मीणा के नेतृत्व में उप जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम कर्जे के बोझ से दबे किसानों का कर्जा माफ करने, टिड्डी हमलों में नुकसान की किसानों को भरपायी कराने व टिड्डी हमले से बचाने में अब तक पूरी तरह विफल सरकार को दवा-साधन सहित मुस्तेद बनाने, सर्वाधिक पेट्रोल पर 38 व डीजल पर 28 प्रतिशत वेट को कमसे कम दस प्रतिशत कम करने व पचास पैसे प्रति लीटर का सेंस समाप्त करने, राज्य व केन्द्र वित्त आयोग द्वारा पंचायत समिति व पंचायतों को ग्रामीण विकास के लिये देय बीस हजार करोड़ की राशी अन्यत्र स्थानांतरित कर ग्रामीण विकास को ठप कर देने को तुरन्त रोकने, राज्य सरकार द्वारा जारी पिछले दो बजटों में एक लाख 28 हजार सरकारी भर्तियों की थोथी घोषणा के तहत अभी तक 16 हजार सरकारी भर्तिया भी नहीं पहुंच पायी है, न ही वादेनुसार संविदाकर्मियों को नियमित किया और न ही 3500 रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता ही शुरु किया, भाजपा ने तुरन्त एक लाख सरकारी नियुक्ति जारी कर रिक्त पद भरने, संविदाकर्मियों को तुरन्त नियमित करने व सभी बेरोजगारों को भत्ता शुरु करने, भारत सरकार द्वारा जारी भामाशाह व आयुष्मान योजना को राज्य सरकार द्वारा बन्द किये जाने को पुनरू शुरु कराने, बिजली की फर्जी वीसीआर भर किसानों व घरेलू उपभोक्ताओं का शोषण बंद करने, बढ़ाये स्थायी शुल्क, फ्यूल चार्ज व सरचार्ज वापस लेने तथा लगातार राज्यभर में बढ़ते दलित उत्पीड़न, महिला अत्याचार पर लगाम कसने व दिनों-दिन बिगड़ती कानून व्यवस्था को सही बहाल करने की विविध मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी मलारना डूंगर द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों, महिला अत्याचार, मनवाने बिजली बिल व राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के साथ ही विभिन्न मुद्दों के विरोध में भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष रघुनाथ वैष्णव के नेतृत्व में उप जिला कलेक्टर रघुनाथ खटीक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version