Friday , 5 July 2024
Breaking News

रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप का अभियान जारी

रक्तदान कर लोगों की जान बचाने वाले ग्रुप ने प्रदेश के अलग अलग ब्लड बैंक में डोनर भेज कर अपनी एक मिशाल पेश की है। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप ने संकल्प लिया था कि रक्त की कमी से किसी का भी जीवन समाप्त नहीं होने देंगे।
रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के सदस्यों ने प्रदेश भर के तीन ब्लड बैंकों में रक्तदान करके तीन लोगों को नया जीवनदान दिया है। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप का वाट्सअप ग्रुप लोगों को जीवनदान देने वाला ग्रुप बन गया है।

Blood donor life donor group's campaign continues

जानकारी के अनुसार गंगापुर सिटी के अपैक्स हॉस्पिटल में भर्ती लीवर इन्फेक्शन से पीड़ित दीनदयाल कुंजेला को रक्त की आवश्यकता होने की जानकारी मिलने पर ग्रुप के सदस्य नेतराम ने वाट्सएप्प ग्रुप पर जानकारी दी। जिस पर सदस्य अजय अपने साथी रवि सैन को लेकर रिया हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान करवाया और 2 यूनिट ब्लड बैंक से उपलब्ध करवाया।
इसी प्रकार जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती छुट्टन लाल टोंक को रक्त की आवश्यकता होने पर ग्रुप के सदस्य विक्रम बलरिया ने ग्रुप की ओर से ब्लड बैंक से ब्लड उपलब्ध करवाया।
इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर एक निजी अस्पताल में भर्ती जिंदगी और मौत से लड़ रहे नितेश कुमार मोरपा कोंडली को रक्त की आवश्यकता होने की जानकारी ग्रुप के सदस्य अवधेश पीलूखेड़ा को मिलने पर ग्रुप में सूचना देने पर ग्रुप के सदस्य चंद्रकेश मलारना चौड़ ने ग्रुप के सदस्य अवधेश पीलूखेड़ा ओर हेमन्त मैनपुरा के साथ रात को 12 बजे ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया।
जिला मुख्यालय पर निजी चिकित्सालय में भर्ती सांवली देवी पीलूखेड़ा को 4 यूनिट ब्लउ उपलब्ध करवाया। पिछले 11 माह से रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप लगातार सांवली की मदद कर रहा है। सांवली देवी को अब तक दिल्ली, जयपुर, एवं सवाई माधोपुर में सोलह यूनिट ब्लड उपलब्ध करवा चुका है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version