Thursday , 4 July 2024
Breaking News

कड़ी सुरक्षा के बीच में होंगी बोर्ड परीक्षाएं 

सम्भागीय के आयुक्त व बोर्ड प्रशासक महेश चंद शर्मा ने गत सोमवार को पदभार संभाला। जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं राजस्व अपील अधिकारीगजेन्द्र सिंह राठौड़ ने उनका स्वागत किया। शर्मा ने सोमवार को ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन का भी कार्यभार सम्भाल लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से आमजन के बीच रहकर तत्परता से लागू करवाएंगे।
बोर्ड की परीक्षा होने वाली है। इसमें 20 लाख के करीब स्टूडेंट परीक्षा देंगे। यह परीक्षा कड़ी सुरक्षा में आयोजित होगी। एग्जाम में किसी तरह की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। शर्मा ने कहा कि राज्य व भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से आमजन के बीच रहकर तत्परता के साथ लागू करवाएंगे।
Board exams will be held amidst tight security
सम्भाग के 7 जिलों की पूरी टीम इसमें प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न विभागों के साथ मिलकर बेहतर समन्वय के साथ काम करना पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा आवश्यकता बेहतर समन्वय से काम करने की होती है। कई विभागों में कोऑर्डिनेशन का अभाव रहता है। यह प्रयास रहेगा की सभी विभाग बेहतर समन्वय और जिम्मेदारी के साथ काम करें। आमजन की आवश्यकता को समझते हुए बेहतर आउटपुट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी टीम के साथ वह संवेदनशीलता, तत्परता के साथ उन मुद्दों का निराकरण करेंगे। इसके लिए आम जनता को छोटे-छोटे कामों के लिए सरकारी दफ्तर में जाना और इंतजार करना पड़ता है।
शर्मा ने कहा कि 2 दिन पूर्व ही बोर्ड परीक्षा को लेकर हाई पावर कमेटी की बैठक आयोजित हुई थी। फरवरी से होने वाली परीक्षा में 20 लाख के करीब परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें तय हुआ कि परीक्षा में किसी तरह की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। पुख्ता बंदोबस्त और कड़ी सुरक्षा में बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि प्रयास करेंगे कि नियमित रूप से राजस्व न्यायालय का भी काम हो। सभी अधिकारी संवेदनशील और टाइमलाइन तय कर काम को निपटाए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version