मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के गुना जिले में शनिवार को बोरवेल में गिरे 10 साल के बच्चे की अस्पताल में मौ*त हो गई है। बोरवेल से निकाले जाने के बाद बच्चे की सांसें चल रही थी और उसे अस्पताल भेजा गया था। बोरवेल में गिरे बच्चे का नाम सुमित बताया जा रहा है।अब जिला अस्पताल के डॉक्टर राहुल रघुवंशी ने बताया है कि बच्चे को मृ*त अवस्था में अस्पताल लाया गया था। डॉक्टर रघुवंशी ने बताया कि राघवगढ़ में बोरवेल में गिरे बच्चे को रेस्क्यू कर प्रशासन की ओर से जिला अस्पताल लाया गया था।
उसकी हालत वहां (राघवगढ़ में बोरवेल के पास) नाजुक बताई गई थी। यहां पर लाने पर वह मृ*त अवस्था में था। इससे पहले रविवार सुबह गुना के असिस्टेंट सुपरिन्टेंडेंट ऑफ पुलिस (एएसपी) मान सिंह ठाकुर ने बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाले जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि शनिवार को शाम को तीन से चार बजे के बीच खेत में पतंग उड़ाने के दौरान सुमित बोरवेल में गिर गया था।