Saturday , 30 November 2024

व्यापारी को बं*धक बनाकर लू*टने वाले 6 आरोपी पुलिस के शिकंजे में

कोटा: कोटा शहर की आरकेपुरम थाना पुलिस ने व्यापारी को बं*धक बनाकर लू*ट के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 लड़कियां भी शामिल है। पुलिस ने आरोपी सोनू चौबदार निवासी प्रेम नगर सेकंड कोटा, अर्जन नागर हाल निवासी केला देवी मंदिर के पास उद्योग नगर, राकेश निवासी डकनिया तालाब, विज्ञान नगर, अजय मीणा निवासी महावीर नगर, शाहीन शेख निवासी डडवाड़ा कोटा जंक्शन, मुस्कान उर्फ गायत्री निवासी क्रेशर बस्ती अनंतपुरा को गिरफ्तार किया है।

 

 

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने लड़की के जरिए सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापारी से दोस्ती करवा कर जाल में फं*साया। इसके बाद उसे मिलने के बहाने बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। आरकेपुरम थाना सीआई अजित बगड़ोलिया ने बताया कि गत 14 जुलाई को व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज कारवाई थी। जिसमें पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसकी दोस्ती सोशल मीडिया पर स्नेहा नाम की लड़की से हुई थी। 13 जुलाई की शाम को करीब 6 बजे स्नेहा का मैसेज आया।

 

 

Businessman Police Kota News Update 5 Aug 2024

 

 

 

स्नेहा ने व्यापारी को खड़े गणेश जी के मंदिर के आगे मिलने बुलाया। इसके बाद व्यापारी कार से स्नेहा से मिलने गया। उसने मुकंदरा विहार रोड चलने को कहा। स्नेहा ने सहेली को साथ लेकर चलने की बात कहकर रास्ते में कार को रुकवाई। कार रुकते ही 2 लड़के और 3 लड़कियां गाड़ी में घुस गए। इसके बाद उन्होंने प्यारी से मा*रपीट की और बं*धक बनाकर मंडाना की ओर ले गए। उन्होंने व्यापारी से पैसे और अंगूठी छीन लिए और पैसों डिमांड की।

 

 

 

इसके बाद व्यापारी ने अपने कर्मचारी को फोन करके बुलवाया और पैसे दिलवाएं। तब जाकर आरोपियों ने व्यापारी को विज्ञान नगर इलाके में छोड़ा और वहाँ से फरार हो गए। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। इसके बाद आरोपियों की पहचान अर्जुन, चौबदार, राकेश, अजय मीणा, मुस्कान नायक शाहीन शेख और अन्य के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी सोनू चौबदार के विरुद्ध 2, राकेश के विरुद्ध 1 और शाहीन शेख के विरुद्ध एक मामला दर्ज है।

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

Frequency of 5 pair trains passing through Kota increased

कोटा से होकर जाने वाली 5 ट्रेनों के बढ़ाए फेरे

कोटा: रेल प्रशासन ने वेटिंग क्लियर करने के उद्देश्य से कोटा से होकर जाने वाली …

Center govt approves Rs 1154.47 crore for 27 roads in rajasthan

प्रदेश की 27 सड़कों के लिए केन्द्र ने 1154.47 करोड़ रूपये की दी मंजूरी

जयपुर: प्रदेश की 27 सड़कों के विकास के लिए केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन एवं …

The registrar tightened its grip on following the orders of the Cooperative Minister in Jaipur

सहकारिता मंत्री के आदेशों की पालना में रजिस्ट्रार ने कसा सिकंजा 

जयपुर: रजिस्ट्रार, सहकारिता मंजू राजपाल ने सहकारी सोसायटियों के गठन, उनके द्वारा किये गये कारोबार …

Woman Jaipur Police News 29 Nov 24

महिला से किया रेप, अ*श्लील वीडियो वायरल की दी ध*मकी

जयपुर: जयपुर में धर्म बहन बनाकर एक महिला से रे*प करने का मामला सामने आया …

Ramganjmandi kota police news 29 nov 24

पुलिस ने 5 जु*आरियों को पकड़ा 

पुलिस ने 5 जु*आरियों को पकड़ा      कोटा: कोटा ग्रामीण की रामगंजमंडी पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !