राष्ट्रीय लोक अदालत में 19600 से अधिक प्रकरणों का हुआ निस्तारण
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में जिला मुख्यालय एवं अधीनस्थ तालुकाओं गंगापुर सिटी, बौंली, खण्डार एवं बामनवास पर आज शनिवार को वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों की आपसी सहमति से निस्तारण हेतु जिले में कुल 11 बैंचों का गठन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला मुख्यालय पर अतुल कुमार सक्सेना, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अतुल कुमार सक्सेना अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत विवादों को निपटाने का वैकल्पिक साधन है, जहां विवादों का आपसी सहमति से निपटारा किया जाता है। यह कम से कम समय में विवादों को निपटाने के लिए एक आसान और अनौपचारिक प्रक्रिया का पालन करता है। लोक अदालत का आदेश या फैसला आखिरी होता है इसके फैसले के बाद कहीं भी अपील नहीं की जा सकती है। लोक अदालत सभी दीवानी मामलों, वैवाहिक विवाद, भूमि विवाद, बंटवारे या संपति विवाद, श्रम विवाद आदि गैर आपराधिक मामलों का निपटारा करती है तथा राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व संबंधी प्रकरणों को भी शामिल किया गया है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर, पंकज नरूका न्यायाधीश मोटर वाहन दुर्घटना न्यायाधिकरण सवाई माधोपुर, महेन्द्र कुमार ढाबी अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर, अशोक सैन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर, कृष्णा राकेश कांवत अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर, अंजना अग्रवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर, हिमांशु गर्ग अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर, कपिल शर्मा उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर, प्रीति मीना तहसीलदार सवाई माधोपुर, अभिभाषक संघ सवाई माधोपुर के पदाधिकारीगण व अन्य अधिवक्तागण सहित आमजन उपस्थित थे।
श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने बताया कि 3 नवंबर 2020 को पारिवारिक न्यायालय सवाई माधोपुर में 125(3) सी.आर.पी.सी के तहत प्रार्थीया मुन्नी देवी ने भरण-पोषण के संबंध मे परिवाद दर्ज करवाया था जिसका लोक अदालत में वूसली होने पर प्रकरण का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रिलिटिगेशन स्तर के बैंक वसूली के 234, जनउपयोगी सेवाओं के 7, जल सेवाओं में 9 प्रकरण राशि, बिजली सेवाओं में 15 प्रकरण राशि 3345833 रूपये, बीएसएनएल सेवाओ में 61 प्रकरण एवं अन्य राजीनामा योग्य सहित कुल 3590 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिनमें 56781267 राशि के अवार्ड पारित किये गये।
जिला मुख्यालय पर एमएसीसी प्रकरणों में कुल 9 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 1410840 रूपये, राजस्व मामलों के 14315 प्रकरण, उपभोक्ता मामलों के 26 प्रकरण एवं तालुकाओं पर एमएसीटी प्रकरणों में कुल 8 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 2800000 रूपये इस प्रकार एमएसीटी के कुल 17 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर कुल 4210840 रूपये का अवार्ड पारित किया गया। जिलें में लोक अदालत की भावना से आपसी समझाईश व राजीनामा के माध्यम से कुल 19600 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर कुल 80948831 रूपये की राशि के अवार्ड पारित किये गये।
श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने बताया कि माह मार्च 2022 में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में 646 प्री-लिटिगेशन प्रकरण एवं 4792 प्रकरण राजस्व न्यायालय सहित न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया गया था। अतुल कुमार सक्सेना अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर एवं श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने समस्त न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण का धन्यवाद ज्ञापित कर लोक अदालत का समापन किया गया।