Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

योजनाओं को समय पर क्रियांवित कर पात्रों को अधिक से अधिक लाभांवित करें :- कलेक्टर

आमजन के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं को समय पर क्रियांवित कर पात्रों को अधिक से अधिक लाभांवित किया जाए। ये निर्देश जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि, बिजली, उद्यान, कृषि विपणन, जन स्वास्थ्य और अभियांत्रिकी, सहकारिता और पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन योजना की प्रगति समीक्षा करते हुए एसई पीएचईडी को निर्देश दिए किए घर-घर नल कनेक्शन के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं एवं स्वीकृत योजनाओं को समय पर पूर्ण करते हुए कार्य को गुणवत्ता के साथ करवाने करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना के तहत प्रगतिरत कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने लक्ष्य के अनुसार नल कनेक्शन करवाने, स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र, पंचायत घर और स्वास्थ्य केन्द्रों में भी पेयजल के लिए नल कनेक्शन या अन्य व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने कृषि विभाग के उप निदेशक को जिले में आवश्यकता के अनुसार एवं समय पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक तैयारियां एवं कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल कटाई प्रयोगों का शत प्रतिशत कार्य संपादित करवाने, राज किसान साथ पोर्टल के माध्यम से योजनाओं की प्रगति, कृषि विज्ञान की छात्राओं को मिलने वाली सहायता राशि, अनुदान पर सिंचाई पाइप लाइन की प्रगति, अनुदान पर कृषि यंत्र येाजनाओं के संबंध में पात्रों को समय पर लाभांवित करने के निर्देश दिए।

By implementing the schemes on time, get maximum benefit to the eligible - Collector

बिजली निगम के अधिशासी अभियंता से कृषि विद्युत कनेक्शन की प्रगति समीक्षा की। एक्सईएन ने बताया कि जिले में 31 मार्च को 1821 कृषि कनेक्शन आवेदन पैंडिंग थे लेकिन अब 166 नई फाइलें लगी है ऐसे में 1987 कनेक्शन दिए जाने शेष है। जिन्हें प्राथमिकता से जारी किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने उद्यान विभाग की प्रधानमंत्री कुसुम योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई योजना की प्रगति समीक्षा की। इसी प्रकार कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी से खाद्य प्रसंस्करण की फाइलों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिले में दो प्रपोजल स्वीकृत हुए है। इसी प्रकार मेगा फूड पार्क/मिनी फूड पार्क के संबंध में भूमि आवंटन एवं फिजिबिलिटी के लिए एडीएम एवं अन्य अधिकारियों की टीम को निरीक्षण कर भूमि आवंटन की कार्रवाई के संबंध में निर्देश दिए। कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बकाया आवेदन निस्तारण, भूमि रहित पशु चिकित्सा केन्द्रों/संस्थाओं को भूमि आवंटन के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार डेयरी विभाग के अधिकारी को जिले में डेयरी बूथ आवंटन के संबंध में योजना बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति तथा समय पर लक्ष्य प्राप्त कर पात्रों को अधिक से अधिक लाभांवित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version