Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

मोरपा डाकघर में लाखों रुपयों के गबन का मामला, ग्रामीणों ने की निष्पक्ष जांच कराने की मांग

मोरपा गांव में खाताधारकों की राशियों के गबन करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने मोरपा डाकघर पर उपभोक्ताओं की सुकन्या एफडी एवं बचत खातों के माध्यम से जमा करवाई हुई रकम हजम करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव मोरपा बांया-मलारना डूंगर तहसील बामनवास सवाई माधोपुर के पोस्ट ऑफिस में खाताधारकों ने सुकन्या योजना, टीडी, एफडी, आरपीएलआई और बचत खाता खुलवा रखे है।

 

 

जिसमें खाताधारकों द्वारा समय-समय पर प्रतिमाह पैसे जमा कराते थे। जिसकी एंट्री पासबुक में मयसिल एवं ब्रांच पोस्टमास्टर के हस्ताक्षर है। लेकिन वहां पर कार्यरत पोस्टमास्टर जसराम जब अपनी प्रेमिका की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ और जेल भेज दिया गया। लेकिन बाद में जब उपभोक्ता अपने जमा कराए हुए पैसे एवं निकासी के लिए मलारना डूंगर उप डाकपाल के पास पहुंचे तो वहां पता चला कि उनके द्वारा जांच कराए गए लगभग 14 खातों की राशि पासबुक के अनुसार नहीं मिली।

 

Case of embezzlement of lakhs of rupees in Morpa post office in sawai madhopur

 

इसके अलावा अभी खाताधारकों की पासबुकें मोरपा डाकघर में ही रखी हुई थी। जिसकी सूचना उपभोक्ताओं ने प्रधान डाकघर अधीक्षक सवाई माधोपुर को दी। लेकिन बाद में (ए.एस.पी डाकघर) गंगापुर सिटी के द्वारा ग्रामीणों की गैर मौजूदगी में डाकघर का ताला खोलकर वहां से रिकॉर्ड उठा लिए गए। खाताधारकों ने डाकघर अधीक्षक से मांग की थी की डाकघर का ताला सरपंच और ग्रामीणों की मौजूदगी में खोला जाएं और जितनी पासबुकें हैं उनकी गिनती उनके सामने की जाएं। साथ ही संबंधित रिकॉर्ड की प्रतिलिपियों पर ग्रामीण व सरपंच के हस्ताक्षर करवाएं।

 

 

तब डाकघर अधीक्षक ने आश्वासन दिया था की डाकघर का ताला आपकी मौजूदगी में ही खोला जाएगा। लेकिन बाद में  ग्रामीणों की गैर मौजूदगी में ही चोरी-छुपे ताला खोल दिया गया। जिससे उपभोक्ताओं की पासबुकों का उन्हें कोई पता नहीं चला। जिससे खाताधारकों की पासबुकों को गायब करने और पोस्ट ऑफिस द्वारा किए गए गबन को दबाने का अंदेशा है। इस मामले को लेकर खाताधारकों ने डाकघर अधीक्षक सवाई माधोपुर से मांग की है की संबंधित डाकघर की ग्रामीणों के सामने सभी खातों की जांच करवाई जाएं और पोस्ट ऑफिस में जमा कराई गई राशि उपभोक्ताओं को वापस मिले। साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version