नई दिल्ली: सीबीएसई ने स्कूलों को नोटिस जारी कर कहा है कि संबद्ध स्कूलों को अपने स्टाफ की डिटेल सार्वजनिक करनी होगी और इसे वेबसाइट पर डालना होगा। नोटिस में कहा गया है कि कई बार निर्देश देने के बावजूद कई संबद्ध स्कूलों ने वेबसाइट नहीं बनाई है। कुछ स्कूलों ने वेबसाइट तो बनाई है लेकिन जरूरी जानकारी नहीं डाली गाई है।
सीबीएसई ने कहा है कि कुछ स्कूल ऐसे भी हैं, जिन्होंने डॉक्यूमेंट्स अपलोड किए हैं लेकिन उनका आइकॉन या लिंक उनके होम पेज पर नहीं है। सीबीएसई ने नए सर्कुलर में कहा है कि जल्द से जल्द स्कूल अपनी वेबसाइट बनाकर उस पर टीचिंग स्टाफ की योग्यता की जानकारी डॉक्यूमेंट्स के साथ अपलोड करें। सीबीएसई ने अपने नोटिस में कहा है कि दिए गए निर्देशों का पालन 30 दिन के भीतर होना चाहिए। वरना स्कूलों पर जुर्माना लगाने समेत दूसरे सख्त कदम भी उठाए जाएंगे।