Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

कोरोना गाइडलाइन की पालना एवं भाईचारे के साथ मनाएंगे त्यौहार

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शांति समिति के सदस्यों को बताया कि कोरोना अभी पूरी तरह से गया नहीं है। अभी भी तीसरी सम्भावित लहर के बारे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आगाह किया है। सवाई माधोपुर जिला अभी कोरोनामुक्त है, लेकिन पूरी सावधानी एव सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

 

 

 

 

हमने जिले में सभी तैयारियॉं पूरी की हैं लेकिन सावधान रहें, प्रॉटोकॉल का पूर्ण पालन करें , अधिकतम टीकाकरण करवा लें तो जिला हर प्रकार की स्थितियों से बेहतर मुकाबला कर पाएगा। कलेक्टर ने बताया कि 15 अक्टूबर को दशहरा, 19 अक्टूबर को बाराबफात एवं 4 नवंबर से 6 नवंबर तक दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज का त्यौहार मनाया जाएगा।

 

 

 

 

वर्तमान में कोरोना की परिस्थितियों के मद्देनजर अत्यधिक भीड़-भाड़ की संभावना को देखते हुए सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने समिति के सदस्यों से प्रॉटोकॉल की पूर्ण पालना करवाने के लिये लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया। कलेक्टर ने बताया कि जिले में आतिशबाजी पर पूरी तरह से रोक है। पटाखे बेचने पर 10 हजार एवं चलाने पर 2 हजार रूपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

 

Celebrate festivals with brotherhood and cradle of Corona guidelines in sawai madhopur

 

उन्होंने कहा कि प्रत्येक कस्बे, मौहल्ले में लोगों को इस प्रॉटोकॉल की जानकारी हो, इसके लिये शाति समिति के सदस्य अपनी जिम्मेदारी समझते हुए लोगों को समझाएं। कलेक्टर ने आग्रह किया कि विशेष आयोजन तथा भीड़ – भाड़ नहीं करें तथा गाइडलाइन एवं निर्देशों की पालना की जाए। कलेक्टर ने शांति समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि अपने परिचितों, मौहल्लावासियों को भी समझाएं तथा गाइडलाइन की पालना के साथ त्यौहार एवं पर्व मनाएं।

 

 

 

 

जिला कलेक्टर ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि कानून एवं व्यवस्था, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। बैठक में कलेक्टर ने शांति समिति के सदस्यों से पुराने अनुभवों के आधार पर सुझाव मांगे तथा कहा कि समिति के सुझाव प्रशासन के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेंगे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के सद्भाव बिगाड़ने वाले, भ्रामक एवं तथ्यहीन पोस्ट नहीं डालने के लिए लोगों को जागरूक करें।

 

 

 

 

 

कलेक्टर ने राजबाग के आसपास सिवायचक जमीन का सर्वे करवाकर अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के लिए यूआईटी के अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक कृष्णा सामरिया ने बताया कि त्यौहार के मध्यनजर नफरी भी बढ़ाई गई है। ट्रैफिक व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन संवेदनशीलता के साथ पूरी तरह से सजग है। कलेक्टर ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना के संबंध में भी जानकारी ली।

 

 

 

 

 

यातायात सुव्यवस्थित करने, पार्किंग-नो पार्किंग जोन बनाने तथा शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए है। बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, पुलिस उपअधीक्षक, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, परिवहन निरीक्षक सियाराम शर्मा, डॉ. नगेन्द्र शर्मा, विनोद जैन, बसंतीलाल सैनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version