Saturday , 6 July 2024
Breaking News

जल शक्ति अभियान की केंद्रीय टीम ने की फील्ड विजिट

जल शक्ति अभियान के तहत नोडल अधिकारी अरविंद नौटियाल के नेतृत्व में केंद्रीय दल ने जिले की बामनवास तहसील में विभिन्न जल संरचनाओं का निरीक्षण किया और जल संचय के संबंध में की गई गतिविधियों की जानकारी हासिल की। केन्द्रीय दल ने जिले में किए गए जल संचय के कार्यों की सराहना की और भावी गतिविधियों के लिए आमजन से सुझाव भी मांगे।
केन्द्रीय दल ने भावड़ में बने फार्म पौन्ड्स का निरीक्षण किया। आमजन ने बताया कि सरकार के सहयोग से बने फार्म पौन्ड्स किसानों के लिए वरदान साबित हुए हैं और इससे क्षेत्र में जल का स्तर भी बढ़ा है। उन्होंने केन्द्रीय दल से फार्म पौन्ड्स के साथ पंपिंग सेट उपलब्ध करवाने की योजना बनाने की मांग रखी। इसके पश्चात केन्द्रीय दल के सदस्यों ने बाटोदा में माइनर परकोलेशन टैंक (एमपीटी) का निरीक्षण किया। केन्द्रीय दल को जानकारी दी गई कि वाटरशेड विभाग के सहयोग से तैयार इस एमपीटी से सिंचाई में मदद मिलती है और साथ ही जानवरों के लिए पीने के पानी की भी कमी नहीं होती है। केन्द्रीय दल ने इस तरह की संरचनाओं की संख्या बढ़ाने तथा इनके सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए।

Central team water force campaign field visits
केन्द्रीय दल ने जाखोलास में सिंचाई तथा वाटरशेड विभाग के सहयोग से तैयार फोर वाटर कन्सेप्ट पर आधारित संरचना का भी अवलोकन किया। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियन्ता केदार मीना ने बताया कि यहां वर्षा जल, मृदा जल, सतही जल तथा भू-जल का संरक्षण किया जाता है। केन्द्रीय नोडल अधिकारी नौटियाल ने प्राकृतिक ढलान पर इस तरह की और संरचनाएं निर्मित करने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार, बामनवास एसडीएम हेमराज परिडवाल, विकास अधिकारी बामनवास, अधीक्षण अभियन्ता वाटरशेड बी.एल. मीना, अधिशासी अभियन्ता एमएल मीना, अधिशासी अभियन्ता जल संसाधन केदार मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

केन्द्रीय दल ने किया पौधरोपण:- अरविन्द नौटियाल के नेतृत्व में केन्द्रीय दल के सदस्यों संजीव वर्मा, हरिराम मीना, आलोक पॉल एवं मनोज कुमार मीना ने बाटोदा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर में पौधे रोपकर पौधरोपण अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर आमजन को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय नोडल अधिकारी अरविन्द नौटियाल ने कहा कि जल संरक्षण सिर्फ सरकार का ही दायित्व नहीं बल्कि आमजन का भी दायित्व है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कामों में भी पानी बचाकर जल शक्ति अभियान में अपना योगदान दिया जा सकता है। उन्होंने जिले में जल संचयन के कार्यों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई की आने वाले महीनों में इससे भी बेहतर कार्य आमजन से सहयोग से सम्पन्न होंगे। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार ने कहा कि सभी को ऐसे उपाय करने चाहिए कि खेत का पानी खेत में रहे और गांव का पानी गांव में रहे। सरपंच मोनिका मीना ने केन्द्रीय दल का स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version