रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर के महंत संजय दाधीच इन दिनों जयपुर के दुर्लभ जी अस्पताल में भर्ती हैं। दाधीच के घायल होने की सूचना मिलने पर राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दुर्लभ जी अस्पताल में पहुंचे जहां उन्होंने संजय दाधीच की कुशलक्षेम जानी और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। साथ ही उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों से भी उनकी हालत और उपचार के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान दाधीच के पुत्र निकुंज और उनके दामाद हिमांशु ने मुख्यमंत्री को बताया कि घर में गिरने के कारण उनकी फीमर बोन में फ्रैक्चर हो गया था। उनकी हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें जयपुर के दुर्लभ जी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उनका सफल ऑपरेशन हो चुका है। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें चलने – फिरने में कुछ दिन का और समय लगेगा।