Tuesday , 2 July 2024
Breaking News

 G20 के डिनर में शामिल नहीं हुए मुख्यमंत्री गहलोत, बोले: उड़ान की परमिशन ही नहीं दी 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने G20 के डिनर में नहीं पहुंच पाने पर कहा कि मेरे पहले से चौरड़िया और रामदेवरा के कार्यक्रम थे। इसलिए मैं रुक गया और कोई इन्टेंशन नहीं था। गहलोत ने कहा, डिनर पर जाते तो उड़कर जाते पर उड़ान ही रोक दी। साथ ही उन्होंने कहा कि अजीब सी स्थिति है, उड़ान रोक दी, उड़ान की परमिशन नहीं मिली, मैंने तो ट्वीट करके जानकारी दी कोई आलोचना नहीं की। जोधपुर एयरपोर्ट पर शनिवार शाम को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, उदयपुर से हेलिकॉप्टर जयपुर आना था, लेकिन परमिशन नहीं मिली। इसका ट्वीट किया तो आज गृह मंत्रालय ने ट्वीट किया कि सीएम की सभी फ्लाइट को मंजूरी थी।

 

821 करोड़ की नई सड़कों को स्वीकृति

 

जोधपुर की सड़कों को लेकर सीएम ने कहा, 821 करोड़ का बजट नई सड़कों के लिए जारी किया है। उन्होंने कहा, जोधपुर की सड़कें टूटी होने की शिकायत रहती है। पीएचईडी सड़क पर काम करती है तो सड़कें खराब हो जाती हैं। उन्होंने कहा, जहां भी काम चल रहा है वहां सड़कें पूरी बनेंगी। इस पर मीटिंग की है कि पीएचडी के काम हों या फिर कोई भी विभाग के काम हों होने के बाद सड़कें समय पर रिपेयर होनी चाहिएं। उन्होंने कहा कि इसमें अब इम्प्रूवमेंट होगा।

 

Chief Minister Gehlot did not attend dinner at G20 Summit

 

परिवर्तन यात्रा पर बोले फ्लॉप है यह यात्रा

 

सीएम ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को फलॉप बताते हुए कहा कि घबरा रहे हैं लोग, बहुत कम लोग आ रहे हैं। आरोपों में दम है नहीं इनके। आरोपों में दम नहीं तो यात्रा में दम कैसे होगा। हिंदुत्व मुद्दा चल नहीं पा रहा है। हिंदू-हिंदू करके हमें बदनाम करते थे कि सिर्फ हिंदू वहीं हैं हम नहीं हैं, अब पोल खुल गई।

 

गांवों में खुलेगी इंदिरा रसोई

 

सीएम ने कहा कि अब इंदिरा रसोई योजना में अब गरम खाना गांवों में भी आम जनता को खिलाया जाएगा। राजीविका में महिलाओं के सहयोग से यह योजना शुरू होगी। दस हजार महिलाओं को कल रोजगार मिलेगा। हमारी योजनाएं इतनी हैं कि हमें लगता है कि जनता हमारी सरकार रिपीट करेगी। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के हेलिकॉप्टर को देरी से फ्लाइंग की मंजूरी मिलने के कारण शुक्रवार को सीकर दौरा निरस्त करना पड़ा था। इस मामले में अब सीएम और गृह मंत्रालय आमने-सामने हो गए हैं। सीएम के हेलिकॉप्टर को परमिशन नहीं मिलने के दावे को शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गलत बताया। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के ट्वीट पर गहलोत ने पलटवार करते हुए भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version