बीकानेर हाउस में राजस्थानी कला-संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों को दिया जाए बढ़ावा
राज्य के मुख्य सचिव और मुख्य आवासीय आयुक्त सुधांश पंत ने आज मंगलवार को नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में राज्य सरकार के कार्यालयाध्यक्षों के साथ बैठक कर निर्देश प्रदान किए कि बीकानेर हाउस सहित दिल्ली में स्थित राजस्थान सरकार की परिसंपत्तियों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बीकानेर हाउस में प्रदेश की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गतिविधियों को बढ़ाया जाना चाहिए।
पंत ने नई दिल्ली में चल रहे राजस्थान सरकार के निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यालयध्यक्षों से राजकीय कार्यो के लंबित प्रकरणों का शीघ्रतिशीघ्र निपटारण करने के भी निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि आम जन के किसी भी राजकीय कार्य में बाधा नहीं आए इसके लिए समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए। बैठक में अतिरिक्त आवासीय आयुक्त अंजु ओमप्रकाश मीना के अतिरिक्त राज्य सरकार के दिल्ली स्थित सभी कार्यालयों के प्रभारी भी उपस्थित थे।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704