Saturday , 6 July 2024
Breaking News

पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर मनाया बाल दिवस

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में बाल मेलों का आयोजन किया गया।आचार्य नानेश शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सवाई माधोपुर में स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री प.जवाहर लाल नेहरू की जयन्ती बाल दिवस को “बाल मेले” के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था निदेशक रविन्द्र कुमार जैन तथा अध्यक्षता प्राचार्य ने की तथा मुख्य अतिथि ने चाचा नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम प्रभारी निधी जैन ने बताया कि इस अवसर पर बाल सभा का आयोजन हुआ जिसमें प. जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व के बारे में छात्राध्यापिकाओं एवं व्याख्याताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये तथा छात्राध्यापिकाओं द्वारा भाषण, गीत, कविता आदि प्रस्तुत किये। इसके पश्चात् बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें छात्राध्यापिकाओं ने 13 स्टाल्स लगायी गयी। जिनमें सभी छात्राध्यापिकाओं ने उत्साहपूर्वक खरीददारी की और खाने-पीने का लुत्फ उठाया।

Children's Day celebrated birthday Pt. Jawaharlal Nehru

व्याख्याता सुनिल कुमार जैन व छोटूलाल सैनी ने बताया कि बाल मेले के आयोजन का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों में सृजनात्मकता, आत्मनिर्भरता के साथ कर्मकुशलता का प्रशिक्षण देना है। विभिन्न स्टाल्स पर स्वादिष्ट व्यंजन जैसे- भेलपुरी, खीर-पुड़ी, जलेबी, पानी-पताशी, सेण्ड विच, कटलेट, इडली सांभर, दाल-पापड़, खम्मन, गुलाब जामुन, तिल के व्यंजन, मठरी, दही-पपड़ी, छोले भटूरे आदि का क्रय-विक्रय किया गया।
इसी प्रकार ब्राइटसन पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य शिव चरण पारीक और मुख्य अतिथि गजानन्द गुप्ता ने जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर उनकी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। मेले में विद्यार्थियों ने खाने-पीने की और गेम्स की विभिन्न तरह की स्टाल लगाई। छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खाने-पीने का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता करवाई गई।
इसी प्रकार जिले के बौंली उपखण्ड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरसोता में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप मनाते हुए विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश मीना ने बताया कि बाल मेले का उद्घाटन कक्षा एक के नन्हें बालक ने किया। मेले में बच्चों द्धारा शिक्षण सामग्री, चना मसाला, पानी पुरी, अपनी मैमोरी जानो, फनी गैम सहित विभिन्न प्रकार की दर्जन भर स्टाल्स लगाई। बाल मेले में बच्चों, ग्रामिणों सहित विद्यालय स्टाफ ने भरपूर आनन्द लिया। इस दौरान निबन्ध, चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन के साथ साथ छात्र -छात्राओं को नेहरू जी की जीवनी के बारे में विस्तार से बताया गया। इस के बाद सामुदायिक भवन पर सामुदायिक बाल सभा का भी आयोजन किया गया।
इसी प्रकार जिला पुस्तकालय में पं. नेहरू की जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर डाॅ. एस.सी. गर्ग ने उपस्थित पाठकों को बाल अधिकार एवं उनके कर्तव्यों के बारे में बताया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version