जयपुर: प्रदेश में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर 14 नवंबर को इस बार बाल दिवस नहीं बल्कि, बाल समारोह का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा विभाग में राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में 14 नवंबर के दिन बाल समारोह के आयोजन की तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश दिए गया हैं। इस दौरान सभी स्कूलों में सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। इस बाल समारोह में छात्रों के साथ उनके माता-पिता और भामाशाहों को भी इनवाइट किया जाएगा।
वहीं अलग-अलग प्रतियोगिताओं में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड आने वाले स्टूडेंट्स को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक सीताराम जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में बाल दिवस को और इस बार और बेहतर तरीके से मनाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश की सभी सरकारी स्कूलों को अतिरिक्त बजट भी जारी किया गया है। इसके लिए प्रदेश के 51 हजार 977 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को 12 लाख 99 हजार 425 रुपए और 17 हजार 424 उच्च माध्यमिक स्कूलों को 43 लाख 5600 की राशि का प्रावधान किया गया है जिसके तहत सभी स्कूलों को न्यूनतम 250 रुपए दिए जाएंगे।
इस दौरान हर प्रतियोगिता में फर्स्ट सेकंड और थर्ड आने वाले स्टूडेंट को 25-25 रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बाल दिवस के मौके पर इस बार प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन कर समारोह के तहत मनाया जाएगा। जिसमें छात्रों के साथ उनके अभिभावकों, भामाशाहों और जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है। ताकि वह अपने बच्चों की प्रतिभा को देखने के साथ ही उनके स्कूल के मौजूदा हालात को भी नजदीक से समझ सके।