जिला मुख्यालय स्थित द सांता किड्ज प्ले स्कूल में बाल दिवस के अवसर बच्चों ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की पेंटिग बना कर अपनी प्रतिभाऐं दिखाई।
संस्था निदेशक सीमा बंसल ने बताया कि बच्चों ने एक से बढ़कर एक सजीव पेटिंग एवं आर्ट क्राफट से चित्र बनाकर प्रस्तुती दी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए निदेशक सीमा बंसल ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे और उनका आचरण हमें भी अपने जीवन में उतारने की जरुरत है।