Monday , 1 July 2024
Breaking News

प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड में आयोजित हुई चिरंजीवी ग्राम सभा व वार्ड सभा

गांधी जयंती 2 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय वार्ड में चिरंजीवी ग्राम सभा व वार्ड सभा का आयोजन पूरे जोश के साथ किया गया। इन सभाओं का उद्देश्य आम जन तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सही और संपूर्ण जानकारी को पहुंचाना है जिससे संपूर्ण जिले के प्रत्येक नागरिक को चिरंजीवी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके व इस योजना में जुड़ सके। इस दिन योजना में पंजीयन से वंचित प्रत्येक परिवार को पंजीयन हेतु प्रेरित किया गया, योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेज, योजना में देय लाभ एवं उपलब्ध पैकेजेज की जानकारी व योजना से संबंध जिले के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों की जानकारी भी दी गई।

 

इसके साथ ही जिन भी स्थानों पर आशाओं के पद रिक्त हैं उनके चयन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि ग्राम सभाओं के जिला प्रभारी फूड कमिश्नर सुनील शर्मा ने जिले में कुस्तला, अल्लापुर, हलौंदा, छाण व अन्य स्थानों पर आयोजित ग्राम सभाओं में भाग लिया, उन्होंने सभाओं में व्यवस्थाओं व आमजन को जोडे जाने के बोर में जानकारी ली व वहां मौजूद लाभार्थियों से भी बातचीत की। उन्होंने लाभार्थियों से उनके अनुभवों के बारे में जाना। सभी लाभार्थियों ने योजना को जीवनदायिनी और आमजन के लिए लाभकारी बताया।

 

Chiranjeevi Gram Sabha and Ward Sabha held in each gram panchayat and ward

 

फूड कमिश्नर सुनील शर्मा ने कहा कि प्रत्येक परिवार के लिए स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च चिंता का एक बड़ा विषय है। इसलिए राजस्थान सरकार का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य प्रदेश की चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने, प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है। राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से दुनिया में एक माॅडल स्टेट के तौर पर अपनी पहचान स्थापित कर रहा है। 1 मई 2021 से मुख्यमंत्री चिरंतीवी योजना की शुरूआत की गई है। अब योजना के अंतर्गत सालाना चिकित्सा बीमा कवर राशि को 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जा चुका है।

 

राज्यभर में अब तक 1 करोड़ 35 लाख परिवार योजना से जुड़ चुके हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त सीएमएचओ डाॅ. कैलाश सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, जिला आशा समन्वयक विमलेश शर्मा उनके साथ मौजूद रहे। साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी सभी ब्लाॅकों में आयोजित ग्राम सभाओं के सुचारू संचालन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जिले के 17 राजकीय व 16 निजी अस्पताल संबंध हैं।

 

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार, लघु व सीमांत कृषको, संविदा कर्मियों व कोविड-19 के दौरान अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों का पूरा बीमा प्रीमयम राज्य सरकार दे रही है। अन्य परिवार 850 रूपये प्रति वर्ष प्रति परिवार के प्रीमियम पर योजना से जुड़ सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न बीमारियों के उपचार हेतु 1633 पैकेज शामिल किए गए हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version