नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया है कि सरकार ने सीआईएसफ की पहली महिला बटालियन बनाने का निर्णय किया है। सीआईएसएफ यानी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की इस महिला बटालियन की जिम्मेदारी एयरपोर्ट, मेट्रो रेल जैसे अहम ढांचों की सुरक्षा और कमांडो के तौर पर वीआईपी सिक्योरिटी के लिए तैनाती होगी।
अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है किदेश-निर्माण के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के मोदी जी के विजन के तहत एक अहम कदम उठाते हुए मोदी सरकार ने सीआईएसएफ की पहली ऑल वीमेन बटालियन के गठन को हरी झंडी दे दी है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से निश्चित रूप से राष्ट्र की सुरक्षा के महत्वपूर्ण कार्य में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी।