Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

नगर परिषद प्रशासन पर आरटीआई कानून की अवहेलना का आरोप

हिन्दुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजा एडवोकेट ने जिला एवं नगर परिषद प्रशासन पर आरटीआई कानून की अवहेलना करने का आरोप लगता हुए कहा कि जिले में आरटीआई कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
हिन्दुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया की उन्होंने 24 फरवरी 2020 को सूचना अधिकार अधिनियम के तहत एक आवेदन सवाई माधोपुर नगर परिषद आयुक्त के जन सूचना अधिकारी के नाम नियमानुसार शुल्क जमा करा कर लगाया था व कुल आठ सूचनाऐं उनके विभाग से माँगी थी। नियम के अनुसार जन सूचना अधिकारी या आयुक्त को ये सभी सूचनाएं एक माह के अंदर उन्हें देनी चाहिए थी परंतु कई महीने बीतने के बाद भी नगर परिषद सवाई माधोपुर की ओर से उन्हें कोई सूचना नही दी गई। मजबूरन उन्होंने इस बाबत जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर को 29 जुलाई 2020 को प्रथम अपील दायर की। जिस पर कलेक्टर ने उनकी अपील को सुन कर उनकी यह अपील भी नगर परिषद के आयुक्त को उनका अधिकार क्षेत्र होने के कारण 10 अगस्त 2020 को उन्हें भेज दी। परंतु आज तक ना तो नगर परिषद के आयुक्त ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत उनके द्वारा माँगी गई कोई सूचना दी हैं ओर ना ही उनकी प्रथम अपील पर कोई आदेश ही दिया है।

 

City council administration accused of violation of RTI law
राजा ने बताया की जब नगर परिषद के मुखिया ही आरटीआई कानून की इस प्रकार सरेआम धज्जियाँ उड़ा रहे हैं और जिला कलेक्टर का आदेश भी नहीं मान रहे तो उनके अधीनस्थ कर्मचारियों या उनसे जनता क्या उम्मीद कर सकती हैं।
राजा ने बताया कि वो सूचना अधिकार अधिनियम के अनुसार नगर परिषद के आयुक्त और जन सूचना अधिकारी के विरुद्ध अब जल्द ही मुख्य सूचना आयुक्त जयपुर की कोर्ट में द्वितीय अपील दायर करेंगे। जिसके अनुसार ऐसे लपरपाह अधिकारियों पर 25000 हजार रुपए तक के जुर्माने व विभागीय कार्यवाही करने का प्रावधान हैं। साथ ही उन्हें हरसमेंट करने तंग व परेशान करने के लिए कानून अनुसार केस अलग से जिला न्यायालय में दायर करेंगे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version