भारत छोड़ो आंदोलन 9 अगस्त 1942 की वर्षगांठ पर गांधीजी के 150 वीं जयन्ती वर्ष पर राज्य सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों से अगस्त क्रांति को लिंक करते हुये इस बार 9 से 15 अगस्त तक सप्ताहभर गांधीजी के आदर्श स्वच्छता, स्वास्थ्य और राष्ट्रवाद के साथ कोरोना जागरूकता सम्बंधी आयोजन होंगे।
सरकारी सूत्रों के अनुसार जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की गुरूवार को आयोजित बैठक में अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार से विचार कर निर्णय लिये गये।
9 अगस्त को जिला और ब्लाॅक स्तर पर तथा सवाई माधोपुर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मलारना डूंगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बौंली और चौथ का बरवाड़ा में वन विभाग के कार्यालय, खण्डार, बामनवास और गंगापुर सिटी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गांधी वाटिका विकसित करने के लिए पौधरोपण के कार्यक्रम होंगे। भारत छोड़ो आंदोलन पर विचार गोष्ठी भी आयोजित होगी।
10 अगस्त को स्वच्छ राजस्थान के अन्तर्गत जिला और उपखण्ड मुख्यालयों के मुख्य मार्गों पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुये एनएसएस, एनसीसी, स्काउट, गाईड और समाज सेवको को जोड़ते हुये सफाई कार्य किया जायेगा।
11 अगस्त को जिला एवं उपखंड स्तर पर सफाईकर्मियों एवं सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सफाईकर्मियों का सम्मान किया जाएगा।
12 अगस्त को सोशल मीडिया, एफएम रेडियो के माध्यम से आमजन को “पहला सुख निरोगी काया” और कोरोना बचाव के सम्बंध में जागरूक किया जायेगा।
13 अगस्त को 150 कोरोना वॉरियर्स महिलाओं का सम्मान किया जायेगा। इसमें डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी शामिल हैं।
14 अगस्त को गौशालाओं में पौधारोपण और ऑनलाइन किसान सम्मेलन होगा।
15 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित गल्र्स माउनटाउन विद्यालय में “एक शाम देश के नाम” सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
बैठक में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक विनोद जैन, जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार, एएसपी गोपाल सिंह कानावत, उपखंड अधिकारी रघुनाथ, सीएमएचओ डाॅ. तेजराम, सहायक निदेशक जनसंपर्क ब्रजेश सामरिया, सुरेश गुप्ता, सीडीईओ रामकेश मीना, आयुक्त नगर परिषद सवाई माधोपुर रविन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।