Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

विश्व पर्यटन दिवस पर रणथंभौर दुर्ग में की साफ – सफाई

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति व पर्यटन विभाग सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में रणथंभौर दुर्ग परिक्षेत्र में मिशन बीट प्लास्टिक रणथंभौर अभियान के तहत आज मंगलवार को साफ – सफाई कर प्लास्टिक, पॉलीथिन व अन्य प्रकार का कचरा जमा कर जंगल से बाहर लाकर नष्ट किया। संस्था को बाघ, रणथंभौर व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पर्यटन विभाग के सहायक पर्यटन निदेशक मधुसूदन सिंह चारण ने माला पहनाकर व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। संस्था पिछले कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में रणथंभौर परिक्षेत्र व सवाई माधोपुर जिले के अंदर धरातल पर निस्वार्थ भाव के साथ काम कर रही है।

 

जिसके तहत संस्था द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा जा रहे हैं मिशन बीट प्लास्टिक रणथंभौर अभियान, बाघ बचाओ जंगल बचाओ जागरूकता अभियान, पौधारोपण अभियान, कपड़े के बैग्स वितरण अभियान, गांव-गांव जागरूकता अभियान, चौपाल कार्यक्रम व शैक्षणिक भृमण आदि, साफ सफाई के उद्देश्य को लेकर संस्था द्वारा एक विशेष कार्यक्रम मिशन बीट प्लास्टिक रणथंभौर अभियान के नाम से चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत संस्था के सदस्य प्रत्येक सप्ताह रणथंभौर परिक्षेत्र में एक निश्चित स्थान तय कर उस क्षेत्र की साफ – सफाई करते हैं तथा कचरे को इकट्ठा कर जंगल से बाहर लाकर नष्ट करते हैं साथ ही मंदिर, पर्यटन स्थल पर आने वाले श्रद्धालु व अन्य लोगों को प्लास्टिक पॉलिथीन के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक करते हैं।

 

Cleanliness in Ranthambore Fort on World Tourism Day under Mission Beat Plastic Ranthambhore Abhiyaan

 

 

समय-समय पर रणथंभौर परिक्षेत्र में स्थित मंदिर, पर्यटन स्थल आदि जगहो पर कपड़े के कैरी बैग वितरित कर पॉलिथीन कैरी बैग्स के बहिष्कार करने की श्रद्धालुओं व यात्रियों से अपील की जाती है। संस्था द्वारा चलाए जा रहे मिशन बीट प्लास्टिक अभियान का जिक्र अपने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 27 फरवरी 2022 को कर चुके हैं। मोदी ने संस्था केअभियान को एक प्रेरक उदाहरण के तौर पर बताया है तथा लोगों को इस अभियान से जुड़कर स्वच्छता के प्रति काम करने की अपील की है।

 

इस अवसर पर सहायक पर्यटन निदेशक मधुसूदन, पर्यटन विभाग के कर्मचारी तथा संस्था के सदस्य ललित सैनी, मोहित सैनी, अंकुर सैनी, विष्णु माधोसिंहपुरा, सोनू, जीतू सैनी, दिनेश शेषा, दीपक रामसिंहपुरा, अवधेश सैनी, दिनेश, कपिल, गोविंद सैनी, अजय, हेमंत सैनी, सोनू, अरविंद कुमार बैरवा, सुनील कुमार जोरवाल, सुरेंद्र हिंगोनी, विनोद पिपलवाड़ा, हेमराज मीणा रावल, विक्रम मीणा जमूलखेड़ा, खुशीराम, दिनेश सैनी सुखवास, रवि सैनी माधोसिंहपुरा व रूपसिंह मीणा आदि मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version