Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

रक्षाबंधन पर नया स्मार्टफोन खरीदने वाली महिलाओं को नगद भुगतान सीधे खाते में करने का तोहफा दे सकते हैं सीएम गहलोत

रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महिलाओं को स्मार्टफोन और 3 साल तक इंटरनेट फ्री देने के वादे को पूरा करने और टेंडर करने में भ्रष्टाचार का आरोप ना लगे। ऐसे में सीएम गहलोत ने महिलाओं को अपना पसंदीदा स्मार्टफोन खरीदने के लिए नगद राशि देने का फैसला किया है। शुक्रवार को सीकर जिले के खंडेला विधानसभा क्षेत्र के हौद गांव में महंगाई राहत शिविर में सीएम गहलोत ने यह संकेत दिए। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन खरीदने को लेकर टेंडर में विभिन्न प्रकार की परेशानियां आ रही है।

 

 

एक ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदने पर सरकार पर प्रतिपक्ष आरोप भी लगा सकता है। इन सब आरोप से बचने के लिए सीएम गहलोत ने नकद राशि देने का मन बनाया है। यह राशि कितनी होगी अभी तय नहीं हो पाई है। लेकिन यह तो तय माना जा रहा है कि जो महिला नया स्मार्टफोन खरीदेगी, उसे सरकार भरपाई करने के लिए राशि का भुगतान सीधे खाते में करेगी। सीएम गहलोत के सामने अब समस्या यह आ रही है कि उसे कौन सा फोन खरीदना है, कितना पैसा वापस मिलेगा, इसको लेकर निश्चित तौर पर विवाद हो सकता है।

 

CM Gehlot can give the gift of cash payment directly to the account of women who buy a new smartphone on Raksha Bandhan

 

अब चाहे कुछ भी हो। लेकिन सीएम गहलोत ने चुनाव से पहले महिलाओं को स्मार्टफोन का तोहफा देने की जो घोषणा की है, उसे पूरी करने का यह नया तरीका निकाला है। पहले चरण में 40 लाख स्मार्टफोन देने की योजना बनाई है। जिस प्रकार से सीएम गहलोत ने महिलाओं को 500 रुपए में सिलेंडर देने का जो वादा किया था। उसकी पहली किस्त 60 करोड़ सीधे लाभार्थी महिला के खाते में डाली गई। हाल ही में किसानों के दुधारू पशुओं को लंपी बीमारी हुई मौत का मुआवजा 160 करोड़ की राशि सीधे खातों में हस्तांतरित करने का काम करने के बाद सीएम गहलोत ने महिलाओं को स्मार्टफोन का भुगतान भी एक साथ कर नया संदेश देने का काम का मन बना लिया है। प्रदेश में ईडी की जांच चल रही है। इस बीच महिलाओं को स्मार्टफोन का नगद भुगतान उनके खातों में करने की बात कहकर सीएम गहलोत ने यह जता दिया है कि सरकार स्मार्टफोन खरीदने के टेंडर कमीशन लेने के आरोप से दूर रहना चाहती है। विपक्ष अब सरकार और उनके अधिकारियों पर किसी भी तरह का लांछन नहीं लगा पाएंगे। यही कारण है कि महिलाओं को नया स्मार्टफोन खरीदने का भुगतान सीधे खातों में करने की रणनीति पर सरकार के अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है। रक्षाबंधन के मौके पर 40 लाख महिलाओं को यह तोहफा दिया जा सकता है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version