Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर प्रशासन हुआ सख्त | कोचिंग सेंटर और किराना दुकान की सीज

बार-बार समझाइश के बावजूद कुछ लोग अभी भी कोरोना संक्रमण की गम्भीरता को समझ नहीं पा रहे हैं तथा खुद के साथ ही आमजन के जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने अब सख्ती बरतने का निर्णय ले लिया है और इसकी बानगी आज मंगलवार को जिला मुख्यालय के बजरिया और बाल मंदिर में देखने को मिली। बजरिया में किराने की दुकान तथा बाल मंदिर कॉलोनी में कोचिंग सेंटर को सीज कर दिया गया है। बजरिया में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने आज मंगलवार दोपहर को दुकान-दुकान जाकर ग्राहकों और दुकानदारों से कोरोना गाइडलाइन पालना की समझाइश की थी लेकिन कलेक्टर एसपी के वहॉं से रवाना होने के मात्र 2 घण्टे के बाद एसडीएम कपिल शर्मा ने मार्केट का दौरा किया तो मैसर्स लादूराम बालकिशन पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन मिला। बड़ी संख्या में बिना सोशल डिस्टेंसिंग के खरीददारी कर रहे थे। इनमें से कई के मास्क भी नहीं लगे हुए थे। बिना मास्क लगे ग्राहक जॉंच टीम को देखकर भाग गये। दुकान के अन्दर और बाहर बीडी-सिगरेट पी जा रही थी। इस पर एसडीएम ने दुकान को 48 घण्टे के लिये सीज कर दिया है। इसी प्रकार बाल मंदिर कॉलोनी में स्थित टारगेट कोचिंग के निरीक्षण में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रोटोकॉल का पूर्ण उल्लंघन मिला।

Coaching Center and Grocery Store Seized due to Corona Guideline violation

यहॉं विद्यार्थी 2 गज दूरी का पालन करना तो दूर एक-दूसरे से सटकर बैठे हुए थे। क्षमता से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति पर एसडीएम ने संचालक से सवाल किया तो उससे कोई जवाब नहीं सूझा। इस संस्थान को तत्काल सीज कर दिया गया है। एसडीएम कपिल शर्मा ने गिरदावर तुलसीराम, पटवारी सुरेश के साथ ये कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि बजरिया में ही कोविड-19 गाइडलाइन उल्लंघन पर 3 अन्य प्रतिष्ठानों पर भी जुर्माना लगाया गया है। एसडीएम ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन को कतई सहन नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version