Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

कलेक्टर एवं एसपी ने तारणपुर में सुनी जन समस्याएं, मौके पर ही दिए समाधान के निर्देश

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने आज शुक्रवार को पंचायत समिति मलारना डूंगर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र तारणपुर में चौपाल कर जन सुनवाई की। चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने तारणपुर में चौपाल में जनसुनवाई के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत में समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र देकर उसकी रसीद अवश्य प्राप्त करें।
कलेक्टर ने उपस्थित लोगों से कोरोना एडवाईजरी का पालन करने की बात कही। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2022 को 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले तथा 45 से 59 वर्ष की आयु के गंभीर रोगियों से ग्रसित लोगों के भी कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इस संबंध में लोगों में किसी प्रकार का भ्रम नहीं होना चाहिए। उन्होंने लोगों से संबंधित पात्रों को टीकाकरण करवाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों से आवास के कार्य पूरा करवाने का आग्रह किया। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए भी लोगों को प्रेरित किया।
जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर ने खाद्यान्न सुरक्षा, पेंशन एवं बेरोजगारी भत्ते जैसी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने लोगों से संवाद कर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में कार्य प्राप्त करने, नरेगा जॉब कार्ड बनाने में कोई परेशानी तो नहीं है के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

Collector and SP listened to public problems in Taranpur Sawai madhopur
जनसुनवाई के प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर ने तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों को यथासंभव मौके पर ही समस्या निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर को खराब हैंडपंप सुधारने की शिकायत पर उन्होंने हैंडपंप मिस्त्री को दो दिवस में सही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बिजली के ढीले तार, बिल अधिक आने, ट्रांसफार्मर परओवर लोडिंग, लाइन शिफ्ट करने के परिवादों को निस्तारण के निर्देश बिजली निगम के अधिकारी को दिए। नरेगा के कार्यों की जानकारी भी ली। मानोली में एएनएम लगाने की मांग पर तुरंत अतिरिक्त चार्ज देकर व्यवस्था की। स्कूल खेल मैदान पर अतिक्रमण की शिकायत पर तहसीलदार को कार्यवाही के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, पीएमएवाई व शौचालय के कार्य पूरे करवाने का आग्रह भी किया। गांव के लिए पेयजल की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। चौपाल में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि सभी लोग आपसी समझ-बूझ तथा सद्भाव के साथ रहे। उन्होंने कहा कि झूठे मुकदमे दर्ज करवाने से बचे। कलेक्टर ने लोगों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधानों की जानकारी दी तथा इसके टोल फ्री नंबर 18002095959 पर बीमित फसल में नुकसान पर 72 घंटे में सूचना देने के लिए प्रेरित किया। हैंडपंप का मेंटेनेंस के संबंध में निर्देश दिए। गांव के रास्तों एवं प्रमुख मागों से कचरा हटवाने, परिक्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पैंशन एवं पालनहार पैंशन योजना के संबंध में सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। राशन कार्ड में आधार सीडिंग को शत प्रतिशत करने, राशन डीलर्स को नोटिस देने के निर्देश दिए। वन नेशन वन राशन के संबंध में जानकारी दी।
चौपाल में सीईओ जिला परिषद राम स्वरूप चौहान, उपखंड अधिकारी मलारना डूंगर रघुनाथ खटीक, बिजली निगम के अधिशासी अभियंता एसके जैन, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version