Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

कलेक्टर ने की जिलेवासियों से विवाह समारोह स्थगित करने की की अपील

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कोविड-19 संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिलेवासियों से घर पर रहकर सहयोग की मार्मिक अपील की है। कलेक्टर ने जिले वासियों से आग्रह किया है की वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन पूर्ण रूप से प्रयासरत है। इस भीषण महामारी पर विजय प्राप्त करने में आपका हार्दिक सहयोग निश्चय ही लाभदायी होगा। उन्होंने बताया कि इस महामारी के दौरान कई स्थानों पर हुए विवाह समारोह आदि में दुल्हा-दुल्हन, बराती घराती बहुत अधिक संख्या में पॉजीटिव पाये गये हैं, और आपस में एक स्थान पर एकत्रित होने के कारण उनके बीमारी से ग्रसित होने की संभावना भी बहुत अधिक बढ़ जाती है। कलेक्टर ने लोगों से निवेदन किया है कि कोविड संक्रमण की इस विषम स्थिति को देखते हुए विवाह समारोह को स्थगित रखें। आप ऐसा करके अपनी अपने परिवार की व समाज की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वैसे भी जिस विवाह में न बैण्ड हो, न दूल्हे के लिए घोड़ी, ना आत्मीय अतिथि और न ही उल्लास का वातावरण हो, उस विवाह को स्थगित करना ही उचित है। कलेक्टर ने जिलेवासियों को भरोसा दिलाया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की स्थितियां निश्चित रूप से बदलेंगी।

Collector appeals to postpone the marriage ceremony

आप और हम सब मिलकर इस पर नियंत्रण पायेंगे पुनः समाज में उल्लासमय वातावरण होगा, उस समय हम परिवार में विवाह समारोह का आयोजन करेंगे तो आनन्द कई गुना अधिक होगा। कलेक्टर ने लोगों से निवेदन किया है कि अपने जीवन और उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने परिवारए समाजए राष्ट्र व सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के लिए वर्तमान परिस्थिति में विवाह समारोह स्थगित रखें। उन्होंने आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है कि जिलेवासी उनके निवेदन को हृदय से स्वीकार कर इस महामारी के नियंत्रण में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। कलेक्टर ने जिले वासियों से आग्रह किया है कि घर पर रहें ए सुरक्षित रहें। मास्क लगाए, 2 गज की दूरी का पालन करें एवं प्रोटोकॉल की पालना करते हुए कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जा रही लड़ाई में सहयोग प्रदान करें।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version