Sunday , 7 July 2024

कोरोना टीकाकरण की टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

आगामी समय में आने वाली कोरोना वैक्सीन के संबंध में टीकाकरण की पूर्व तैयारियों को लेकर गुरूवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में टास्क फोर्स के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना की वैक्सीन जल्द ही आने वाली हैं, इसके लिए हमें पहले से ही वैक्सीनेशन सेन्टर का निर्धारण कर माकूल व्यवस्थाएं करनी हैं जिससे सेन्टर पर भीड़ न हो तथा वैक्सीनेशन उचित प्रकार से हो सके।

Collector gave instructions in meeting of corona vaccination task force
उन्होंने सीएमएचओ और पीएमओ को निर्देश दिये कि वैक्सीन का निर्धारित तापमान मेन्टेन रखने का प्लान बना लें। वैक्सीनेशन परिवहन व्यवस्था, पावर बैकअप और कोल्ड स्टोरेज तक पहुॅचाने और फिर टीकाकरण तक तापमान मेन्टेन रखना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने बताया कि सरकारी निर्देशों के अनुसार टीकाकरण विभिन्न चरणों में प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
टीकाकरण के प्रथम चरण में 4 ग्रुप को शामिल किया गया है। पहले ग्रुप में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के हैल्थ केयर वर्कर हैं। जिले में इनकी संख्या 5063 है। दूसरे ग्रुप में सुरक्षा बल, नगरीय निकायों के कार्मिक, पंचायतीराज विभाग के कार्मिक, तीसरे ग्रुप में 50 साल से अधिक आयु के व्यक्ति तथा चौथे ग्रुप में गम्भीर बीमारियों से पीड़ित 50 साल से कम आयु के व्यक्ति शामिल हैं। बैठक में एडीएम बीएस पंवार, जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार, एएसपी गोपाल सिंह कानावत, सीएमएचओ डाॅ. तेजराम मीणा, जिला अस्पताल के पीएमओ डाॅ. बी. एल. मीणा, आरसीएचओ डाॅ. कमलेश मीणा, विष्व बैंक प्रतिनिधि डाॅ. राजेश जैन, डाॅ. एसएन अग्रवाल, जेवीवीएनएल अधिशासी अभियन्ता एसके अग्रवाल, जिला परिषद अधिशासी अभियन्ता हरिसिंह मीणा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

जिला कलक्टर ने बलरिया में रात्रि चौपाल कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सवाई माधोपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित व सुगम निस्तारण …

जिला कलक्टर ने पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की जौंला एवं आदलवाड़ा में की जनसुनवाई

सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का निराकरण उनकी नजदीकी ग्राम …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version