Friday , 5 July 2024
Breaking News

कोरोना जाॅंच लैब में ट्रायल में हुई 3 दिन में 244 जाँच

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सीएमएचओ डाॅ. तेजराम मीणा और जिला अस्पताल के पीएमओ डाॅ. बी. एल. मीणा को निर्देश दिये हैं कि जिले में कोरोना सैम्पल की संख्या बढायें, सैम्पल की जाॅंच जल्द से जल्द करवाने के लिये सजग रहें। इसके लिये सभी निजी अस्पतालों के साथ बेहतर समन्वय भी किया जाये ताकि सभी निजी और सरकारी अस्पताल में आने वाले खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज, गर्भवती महिला, 65 साल से अधिक आयु के व्यक्ति, श्वसन रोगी की शत-प्रतिशत कोरोना जाॅंच हो सके।

244 tests done in 3 days in trial in Corona test lab
गुरूवार को कोरोना संक्रमण रोकथाम प्रयासों की कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने बताया कि जाॅंच संख्या जितनी ज्यादा होगी, समय पर पाॅजिटिव केस सामने आने के कारण मरीजों के रिकवर होने के अवसर भी ज्यादा होंगे। जिला कलेक्टर ने जिला अस्पताल स्थित कोरोना जाॅंच लैब में 13 कार्मिकों को जल्द से जल्द लगाने के निर्देश दिये। इनमें से कुछ कार्मिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के हैं तथा अन्य प्लैसमेंट ऐजेंसी के माध्यम से हैं। उन्होंने प्लैसमेंट ऐजेंसी के कार्मिकों का रजिस्ट्रेशन जल्द करवाने के लिये समन्वय के भी निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि लैब का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा कार्मिकों के पदस्थापित होते ही लैब का विधिवत संचालन शुरू हो जायेगा। ट्रायल के रूप में मंगलवार को 78, बुधवार को 88 तथा गुरूवार को 78 टैस्ट किये गये। मंगलवार की जाॅंच में 11 तथा बुधवार की जाॅंच में 14 पाॅजिटिव मिले हैं।
जिला कलेक्टर ने कोरोना के दुष्प्रभावों के उपचार के लिए पोस्ट कोविड क्लिनिक्स की व्यवस्था, डे-केयर सुविधा के बारे में भी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कन्टेनमेन्ट जोन के निर्धारण तथा वहाॅं के प्रोटोकाॅल के सम्बंध में नवीनतम गाइडलाइन की अक्षरषः पालना के निर्देश दिये। सरकारी और निजी अस्पतालों में बैड्स की संख्या, ऑक्सीजन की उपलब्धता, आईसीयू बेड्स, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता आदि के बारे में भी समीक्षा की। पीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है तथा कोरोना काल में 160 अतिरिक्त बैड को ऑक्सीजन सप्लाई से जोड़ा गया है। ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट का निर्माण भी लगभग पूर्ण हो चुका है। जिला कलेक्टर ने मेडिकल काॅलेज और इसके होस्टल के निर्माण के सम्बंध में भी दिशा-निर्देश दिये। बैठक में एडीएम बीएस पंवार, सवाई माधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा, मलारना डूंगर एसडीएम रघुनाथ भी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version