Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

कलेक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट, सीटी स्केन मशीन एवं डेंटल यूनिट का किया शुभारंभ

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज गुरुवार को गंगापुर सिटी में सीपी हॉस्पीटल में नव स्थापित ऑक्सीजन जनेरशन प्लांट, सीटी स्केन मशीन एवं डेंटल यूनिट का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में चिकित्सा इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी बढ़ोतरी हुई है।

 

 

 

जिले में सरकारी क्षेत्र में 11 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा चुके है। वहीं निजी क्षेत्र में भी ऑक्सीजन प्लांट एवं अन्य संसाधनों की उपलब्धता बढ़ी है। ऐसे में यदि कोविड की संभावित तीसरी लहर आती भी है तो हमारी तैयारियां पूरी है। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड कंसंल्टेंट, कोविड असिस्टेंट, लेब टेक्नीशियन लगाए गए है। वहीं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की पर्याप्त उपलब्धता है।

 

 

Collector inaugurated Oxygen Plant, CT Scan Machine and Dental Unit in cp hospital

 

 

कलेक्टर ने हॉस्पीटल में प्लांट, सीटी स्केन एवं डेंटल यूनिट का शुभारंभ अवसर पर अस्पताल संचालक डॉ. सीपी गुप्ता, प्रबंधक मोहित गुप्ता एवं डॉ. क्षितिज गुप्ता से अस्पताल में आउटडोर एवं इनडोर सहित मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित लोगों से कहा कि चिकित्सा का पेशा सेवा का कार्य है।

 

 

उन्होंने चिकित्सा स्टाफ से सेवा भावना के साथ लोगों की सेवा करने का आग्रह किया। इस अवसर पर नगर परिषद गंगापुर सभापति शिवरतन गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने सीपी हॉस्पीटल द्वारा किए गए सराहनीय एवं सामाजिक सरोकार के कार्याे की जानकारी दी।

 

 

 

 

 

कार्यक्रम में ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. बीएल मीना ने गंगापुर क्षेत्र में चिकित्सा संसाधनों एवं चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मौसमी बीमारियों के बचाव एवं उपचार के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी।

 

 

 

 

इस मौके पर कलेक्टर ने जिले में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के संबंध में लगातार प्रयास करने तथा चिकित्सा सुविधाओं के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रयासरत होने की बात कही। इस मौके पर चिकित्सा क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग भी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version