Friday , 5 July 2024
Breaking News

कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बामनवास का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज शनिवार को दोपहर दो बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बामनवास का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा तथा केन्द्र में भर्ती मरीज से फीडबेक भी प्राप्त किया।
कलेक्टर ने सबसे पहले जांच प्रयोगशाला में पहुंचकर वहां की जाने वाली जांच एवं जांच उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की जांच लेब में सीवीसी मशीन कई दिनों से खराब मिली। इसको सुधरवाने के संबंध में निर्देश दिए। इसी प्रकार जांच लेब के रेफ्रीजरेटर में रखे रीएजेन्ट्स में से कई एक्सपायरी डेट के मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई तथा एक्सपायरी डेट के रीएजेन्ट्स को तुरंत हटवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिकित्सालय के प्रभारी तथा ब्लाॅक सीएमएचओ को नियमित लेब की जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रयोगशाला के स्टोर की भी जांच की। यहां उन्होंने बदहाल सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए प्रभारी को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।

Collector inspected community health center Bamanwas

इसके बाद कलेक्टर ने ओटी रूम की जांच की। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत लगने वाले शिविरों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सक एवं अन्य कार्मिकों से कहा कि अपने कार्य स्थल को घर की तरह ही समझ कर साफ रखे। उन्होंने चिकित्सालय में आउटडोर में आने वाले मरीजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कंप्यूटर कक्ष एवं जांच सैंपल एकत्रीकरण कक्ष में गंदगी पर नाराजगी जताते हुए व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के इनडोर वार्ड का निरीक्षण किया। यहां भर्ती मरीज से दी गई दवाईयों तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबेक लिया। कलेक्टर ने दवाईयों के स्टोर का निरीक्षण किया। उन्होंने दवाईयों की उपलब्धता, नियमित भौतिक सत्यापन करवाने के संबंध में निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने टीकाकरण कक्ष एवं वेरीफिकेशन कक्ष की व्यवस्थाओं को देखा। जननी सुरक्षा कक्ष, महिला वार्ड, लेबर रूम एवं डिलीवरी के संबंध में जानकारी ली। माह में लगभग 30 से अधिक डिलीवरी होने की जानकारी प्रभारी द्वारा दी गई। लेबर रूम तथा महिला व बच्चा वार्ड में सक्षन मशीन, रेडियंट वार्मर आदि को चलवाकर देखा। उन्होंने दवा वितरण कक्ष की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने अस्पताल के प्रभारी तथा ब्लाॅक सीएमएचओ को व्यवस्थाओं को सुधारने तथा मरीजों को चिकित्सा व्यवस्था का पूरा लाभ मिले, इसके लिए समर्पित होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सक एवं बीसीएमएचओ से कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियों को भी जाना तथा यथासंभव समाधान का भरोसा भी दिया। इससे पूर्व कलेक्टर ने तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी बद्री नारायण मीना भी मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version