Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

कलेक्टर ने भेड़ोला शिविर का निरीक्षण कर लाभार्थियों को वितरित किये पट्टे

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आज शुक्रवार को सवाई माधोपुर की दुमोदा, चौथ का बरवाड़ा की भेडोला, बौंली की हिन्दूपुरा, मलारना डूंगर की करेल, गंगापुर सिटी की नारायणपुर टटवाड़ा, वजीरपुर की महानन्दपुर ड्योडा, बामनवास की डाबर एवं खंडार की दौतलपुरा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया गया। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 12 से 18 के लिए शिविर हनुमान मंदिर, नंदबाबा गौशाला के पास खेरदा में तथा नगर परिषद गंगापुर के वार्ड संख्या 18 से 22 के लिए शिविर कोलीपाडा नंबर 3 स्कूल के पास आयोजित हुए। कलेक्टर राजेंद्र किशन ने भेड़ोला शिविर में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों से संवाद कर फीडबैक लिया। कलेक्टर ने शिविर में पट्टे तथा जॉब कार्ड वितरित किए।

 

शिविर में नामांतकरण किये गये, राजस्व खातों की त्रुटि दूर कर शुद्व किये। ग्राम पंचायत में अतिक्रमण होने के परिवाद मिलने पर इनको हटवाया गया। 7 प्रकरणों में समझाइश कर आपसी सहमति से भूमि बंटवारा किया गया। सीमाज्ञान के 8 प्रकरणों का भी निस्तारण हुआ। विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में मौके पर पात्रों की पेंशन तथा पालनहार, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में स्वीकृति जारी की गई। कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि राज्य सरकार के सेवानिवृत और सेवारत कार्मिक के अतिरिक्त प्रत्येक परिवार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निःशुल्क पंजीयन करवाएं। जिनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची में नहीं है, वे 850 रूपये का प्रीमियम जमा करवा कर पंजीयन करवा सकते हैं। इसमें 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है।
कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। भेडोला शिविर में जिला कलेक्टर ने 86 पट्टे वितरित किये। उन्होंने ने लोगो से कोविड से बचाव के सतर्कता बरतने तथा पात्र लोगों को टीके की दोनों डोज़ अवश्य लगवाने का आग्रह किया।

 

Collector inspected the Bhedola camp and distributed the leases to the beneficiaries in sawai madhopur

 

आपसी सहमति से करवाया खाता विभाजन:-

प्रशासन गांवो के संग अभियान-2021 शिविर ग्राम पंचायत निमोद के ग्राम बाढ बरियारा चक नंबर 1 के खातेदार रामखिलाडी, जगराम पि. रामलाल जाति मीना अपनी सामलाती भूमि खसरा नंबर 51,54,104, निमोद निवासी ममता देवी, कमला देवी खसरा नंबर 312 व कमलेश, जगराम मीना निवासी बाढ बरियारा का बटवारा करवाने हेतु कई वर्षों से परेशान थे। इन लोगों को सरकारी योजना एवं कृषि लोन लेने में असुविधा रहती थी। ग्राम पंचायत निमोद में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में अपनी समस्या शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर योगेश कुमार डागुर को सुनाई तो शिविर प्रभारी ने प्रार्थीयो की समस्या सुनकर तत्काल कार्यवाही करते हुए हल्का पटवारी को तकास्मा स्कीम तैयार करने के निर्देश दिए। इस पर पटवारी हल्का द्वारा मौके पर तकास्मा स्कीम तैयार की गई एवं मौके पर ही खातेदारो के बटवारा करवाया गया। सामलाती भूमि अलग-अलग होने से खातेदारो ने संतुष्टि जाहिर की और प्रसन्नता व्यक्त की और कहा हमारी जमीन का बटवारा होने से झगडे फसाद की जड़ खत्म हो गई है।

 

 

कई वर्षों के बाद आज मिला रोडवेज की यात्रा का पास:-

प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत निमोद में आयोजित शिविर में प्रार्थीयों रामनरेश बैरवा एवं भौरीलाल बैरवा द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन में यात्रा करने हेतु रियायती यात्रा करने के लिए पास बनवाने के लिए शिविर प्रभारी को अपनी समस्या से अवगत कराया की कई सालों से राजस्थान राज्य पथ परिवहन की बसों में रियायती दर पर यात्रा हेतु पास बनवाने के लिए कार्यालयों के कई चक्कर लगाये लेकिन हमारा पास आजतक नहीं बन सका। इस पर शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर योगेश कुमार डागुर प्राथीयों की समस्या सुनकर तत्काल कार्यवाही करते हुए रोडवेज यात्री पास जारी करने के आदेश प्रदान किये। संबंधित विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर ही प्रार्थीयों को पास जारी किये गये।

 

प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में अन्नप्रासन्न संस्कार कार्यक्रम का हुआ आयोजन:-

प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत निमोद में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नव प्रसुता महिलाओं को शिविर स्थल पर आमंत्रित करके अन्नप्रासन्न संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर योगेश कुमार डागुर व अन्य अधिकारीगणों द्वारा नव प्रसुताओं के बच्चों को अपने हाथों से अन्नप्रासन संस्कार करवाया। शिविर में उपस्थित समस्त ग्राम वासियों एवं उपस्थित महिलाएं इस कार्यक्रम से बहुत प्रसन्न हुए और महिलाएं इस कार्यक्रम से अपने आप को बहुत ही गोरवान्वित महसूस कर रही थी।

 

कई सालों बाद मिले मकानों के पट्टे:-

प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत निमोद में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में हंसराज, हरिकेश, रामराज, भरतलाल बैरवा, श्योनारायण बैरवा, गीता देवी, तीजू देवी, मुनिराज वगै. ने बताया की हम कई वर्षों से अपने मकानो का पट्टा जारी करवाने के लिए ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं अन्य कार्यालयों के चक्कर काट कर थक चुके थे। ग्राम पंचायत निमोद में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हमने हमारी समस्या शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर योगेश कुमार डागुर को सुनाई तो शिविर प्रभारी ने समस्या सुनकर तत्काल कार्यवाही करते हुए मकानों  के पट्टे जारी करने के आदेश प्रदान किये। इस पर संबंधित विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रार्थीयों को मकान के पट्टे जारी किये गये। मौके पर ही प्रार्थीयों के पट्टे जारी होने पर वह बहुत खुश नजर आए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version