Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

कलेक्टर ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के कार्यों को मौके पर पहुंचकर जांचा

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे एवं शुरू नहीं हुए आवास के कार्यों को पूरा करवाने तथा ओडीएफ प्लस के तहत स्वीकृत शौचालयों के कार्य पूर्ण करवाने के लिए सभी उपखंड अधिकारियों को विशेष टास्क देकर शनिवार को लाभार्थियों से संवाद करने के निर्देश दिए थे।
कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने खुद भी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरएस चौहान के साथ पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा के डेकवा गांव पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत आवास तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनएलओबी व एलओबी के तहत स्वीकृत शौचालयों के अधूरे एवं बकाया कार्यों की स्थिति जांची तथा लाभार्थियों से संवाद कर अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य को पूरा करने में आ रही व्यावहारिक समस्याओं के संबंध में भी लाभार्थियों से फीडबेक लिया।
कलेक्टर ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र डेकवा में लाभार्थियों से वार्ता की। उन्होंने लाभार्थियों से स्वीकृत आवास के कार्य की वर्ततान स्थिति जानी तथा किस्तो के समय पर भुगतान आदि के संबंध में जानकारी ली। लाभार्थी बीरबल ने बताया कि उसके आवास का कार्य छत हाइट पर आ गया है, शीघ्र ही पूरा करवाया लिया जाएगा। इसी प्रकार फूला, रामफूल ने बताया कि डीपीसी लेवल पर आवास का कार्य हो गया, धापू रामराज ने बताया कि पानी की समस्या के चलते कार्य अधूरा है, शीघ्र पूरा करवाया जाएगा। कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ संवाद के दौरान रोजगार गारंटी स्कीम में कार्य मिलने सहित अन्य समस्याओं के संबंध में भी जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने ई-मित्र प्लस के बारे में लोगों से फीडबेक लिया। ग्रामीणों ने तलाई के पास अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। उन्होंने लाभार्थियों से आवास के कार्य पूर्ण करने पर मिलने वाले अन्य लाभों के संबंध में भी फीडबेक प्राप्त किया।

Collector inspected the works of the beneficiaries of PM Housing Scheme on the spot

लाभार्थियों के आवास के कार्यों को मौके पर पहुंचकर जांचा:- कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने डेकवा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों द्वारा बनवाए गए आवास के कार्यों का मौके पर पहुुंचकर जायजा भी लिया। उन्होंने श्योजी पुत्र मोती के पूर्ण हो चुके आवास कार्य को देखा तथा इसके संबंध में लाभार्थी से फीडबेक लिया। उन्होंने भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इसी प्रकार लाभार्थी जगराम के प्रधानमंत्री आवास के तहत निर्मित आवास के कार्य की सराहना भी। उन्होंने एनएलओबी एवं एलओबी के तहत शौचालयों के कार्याे के संबंध में भी फीडबेक लिया। अधूरे आवास के कार्य वाले लाभार्थियों ने कलेक्टर को शीघ्र कार्य शुरू करवाकर पूर्ण करवाने का भरोसा दिलाया। लाभार्थियों के साथ संवाद एवं कार्यों के निरीक्षण के दौरान जिला परिषद सीईओ आरएस चौहान, अधिशासी अभियंता हरिसिंह मीना, सहायक अभियंता हेमराज मीना, सूबेदार सिंह भी मौजूद थे।

उपखंड अधिकारियों ने किया लाभार्थियों से संवाद:- कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित उपखंड अधिकारियों द्वारा एक-एक ग्राम पंचायत में पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों एवं शौचालय के कार्यों के संबंध में लाभार्थियों से संवाद किया। उपखंड सवाई माधोपुर के शेरपुर में, बरवाड़ा के पांचोलास में, गंगापुर के अमरगढ़, वजीरपुर, बौंली के पीपलवाड़ा, खंडार के बालेर, बामनवास के गुर्जर बडौदा एवं मलारना डूंगर के मलारना डूंगर पंचायत में संवाद एवं निरीक्षण कर लाभार्थियों को आवास के अधूरे कार्यों को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version