Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

कलेक्टर ने गंगापुर में लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए दिए निर्देश

जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने कोरोना गाइडलाइन की पालना के संबंध में आज बुधवार को गंगापुर सिटी में बाजारों और मौहल्लों का निरीक्षण किया एवं एडीएम नवरतन कोली, पुलिस व अधिकारियों के साथ पैदल मार्च कर लोगों को कोविड़-19 गाइडलाइन की पालना के लिए लोगों को समझाया। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरूओं तथा प्रबुद्धजन के साथ बैठक कर टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के उपायों पर भी मंथन किया है। जिला कलेक्टर ने ईदगाह चौराहे पर दुकानदारों से समझाइश की और कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर एक दुकानदार का चालान भी कटवाया है। जामा मस्जिद में मुस्लिम धर्म गुरुओं, मौलवी, सदर और अन्य प्रबुद्धजन के साथ बैठक कर कोविड़-19 टीकाकरण में तेजी लाने, बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने और घर से बाहर जाते समय मास्क लगाने की अपील की। उन्होंने बताया है कि देश के कई शहरों में हालत बेहद खराब हो चुके हैं। अस्पतालों में वेंटिलेटर तथा बेड़ खाली नहीं है। यदि हम सब सतर्क नहीं रहे और कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की तो आम जन की सुरक्षा के लिए अधिक पाबंदियां लगानी पड़ सकती हैं जिससे आजीविका प्रभावित होगी। उपजिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मोहम्मद अकरम ने बताया कि अभी कोरोना की कोई दवा नहीं है। यह खतरनाक रूप से वापस आ गया है। कोविड़-19 का टीका, मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन करने जैसे प्रोटोकॉल का पालन करके ही हम खुद की तथा दूसरों की जान बचा सकते हैं।

Collector instructed people to follow the Corona Guideline in Gangapur City

कोविड़-19 का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है एवं जिला कलेक्टर, एसपी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी इसे लगवा चुके है। एक जनवरी, 2022 को 45 साल की आयु प्राप्त करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तत्काल टीका लगवा लेना चाहिए ताकि उसमें इस बीमारी से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाए। जामा मस्जिद सदर आमीन खान, मौलाना खलीक अहमद और हाजी जमील अहमद समेत उपस्थित सभी ने संकल्प लिया की वे शत-प्रतिशत पात्रों को जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। गंगापुर सिटी में कोरोना से एक भी व्यक्ति की जान न जाए, इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे। मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरूओं और अन्य प्रबुद्ध जन ने बताया कि रमजान में दिन में भोजन, पानी नहीं लेने के कारण रात्रि में टीकाकरण कैम्प लगवाना उपयुक्त होगा। कलेक्टर ने इसे अच्छा सुझाव मानते हुए उपयुक्त कार्रवाई का आश्वासन दिलाया। इसके बाद कलेक्टर ने पैदल मार्च कर कचहरी रोड़, कोतवाली, मुख्य बाजार, देवी स्टोर, न्यू मार्केट, फव्वारा चौक एवं पंचायत समिति के सामने पहुंच कर राहगीरों, व्यापारियों तथा आमजन से समझाइश की।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version