Saturday , 6 July 2024
Breaking News

कलेक्टर ने जागरूकता सनपैक, सनबोर्ड का किया विमोचन

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने दोनों नगर परिषदों के आयुक्तों और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम को आमजन तक पहुंचाएं। आज मंगलवार को कोविड-19 जागरूकता सन बोर्ड, सन पैक का कलेक्ट्रेट में विमोचन करने के बाद कलेक्टर ने ये निर्देश दिये।
देशभर में कोरोना की नई लहर के बाद चौकस राज्य सरकार ने आमजन को मास्क लगाने, भीड़ से बचने तथा अपनी बारी आने पर टीका लगाने के लिये प्रेरित करने हेतु जागरूकता पोस्टर, सन बोर्ड, सन पैक प्रकाशित करवाएं हैं। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित इस सामग्री को शिक्षा विभाग और दोनों नगर परिषद प्रत्येक विद्यालय, ग्राम पंचायत भवन, अस्पताल, मुख्य सार्वजनिक मार्गों, सरकारी कार्यालयों पर चस्पा करवाएंगे।
कलेक्टर ने बताया कि देश के कुछ राज्यों जैसे महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्यप्रदेष, छत्तीसगढ़, गुजरात में कोरोना वापस तेजी से फैल रहा है। राजस्थान में भी गत 15 दिन में संक्रमण बढ़ा है। छोटी-सी लापरवाही हमारे लिए संकट पैदा कर सकती है। कोरोना की वैक्सीन आ गई है, पर खतरा अभी टला नहीं है। यूके, ब्राजील व दक्षिण अफ्रीका से कोरोना का नया स्ट्रेन भी सामने आया है। जब तक कोरोना की चैन पूरी तरह नहीं टूटेगी, तब तक खतरा बरकरार रहेगा। सरकार की ओर से शादी-समारोह, व्यवसाय, शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों के लिए काफी छूट आमजन की सुविधा के लिए दी गई है लेकिन लापरवाही का व्यवहार कोरोना संक्रमण बढ़ा सकता है।

Collector released Awareness Sunpack, Sunboard in sawai madhopur

कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से जंग में ढिलाई नहीं बरतनी है। भीड़ से बचने, मास्क लगाने, हाथ धोने जैसी सावधानियों का पालन करना है। जो लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं, उनको भी वैक्सीनेशन और सावधानियां रखने की जरूरत है। फिर भी किसी में कोरोना के लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें। वैक्सीनेशन सुरक्षित है, प्राथमिकता क्रम से बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं व आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। हमें किसी भी कीमत पर कोरोना से जीती हुई जंग को नहीं हारना है। उन्होंने जागरूकता सनबोर्ड, सनपेक्स तथा पोस्टर्स का विमोचन किया तथा लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना प्रोटोकाॅल एवं एडवाइजरी का पालन करें। पालन नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्ती की जाएगी तथा उनके चालान भी काटे जाएंगे। विमोचन के असर पर नगर परिषद आयुक्त सवाई माधोपुर, रविन्द्र यादव, गंगापुर के दीपक चौहान, एसई बिजली निगम रामखिलाडी मीना, एसई पीएचईडी सीताराम मीना, जीएम डीआईसी चंद्रमोहन गुप्ता, सहायक निदेशक जनसंपर्क ब्रजेश कुमार सामरिया, सुरेश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version