Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

कोरोना जागरूकता अभियान की सफलता के लिये कलेक्टर ने दिनभर लिया फीडबैक

जिले में 21 से 30 जून तक चलने वाले कोरोना जन जागरूकता अभियान की तैयारियों में जिला कलेक्टर के नेतृत्व में सारा जिला प्रशासन शनिवार को दिनभर व्यस्त रहा। राजकीय अवकाश होने के बावजूद जिला मुख्यालय और ब्लाॅक लेवल के अधिकतर कार्यालयों में अभियान की तैयारियां जोरों से चलती रही। जिला कलेक्टर और एडीएम ने दिनभर सम्बंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया तथा तैयारियों में कोताही न बरतने के निर्देश दिये।
सरकारी सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना के साथ ही जिले में कुछ अतिरिक्त कार्य “नवाचार” भी लागू होंगे। अभियान के दौरान कोरोना जन जागरूकता साईकिल रैली निकाली जायेगी। वरिष्ठ नागरिकों समेत अन्य को आयुर्वेद विभाग की ओर से रोग प्रतिरोधक काढ़ा पिलाया जायेगा। स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक बनाने के लिये चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा, मुख्य सड़कों और कार्यालय परिसरों में कोरोना जागरूकता मांडने और स्लोगन लिखे जायेंगे। सभी सरकारी कार्यालयों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के कार्मिकों को कोरोना जागरूकता शपथ दिलवायी जायेगी। जिला कलेक्टर ने शनिवार को इन सबके एक-एक बिन्दु पर गहराई से समीक्षा कर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये तथा सम्बंधित अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ इसे जन-जन का अभियान बनाने के निर्देश दिये। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली और प्रभारी सचिव श्रेया गुहा को जिला कलेक्टर ने अभियान की तैयारियों के बारे में फीडबैक दिया। प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव ने तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुये इसे जन-जन का अभियान बनाने के निर्देश दिये।

Collector took feedback success Corona awareness campaign
सवाई माधोपुर पंचायत समिति के मीटिंग हाॅल में सरपंचों और ग्राम सेवकों की बैठक लेते हुये एडीएम ने कहा कि कोराना प्रसार रोकने और मुख्यमंत्री के आव्हान “एक भी व्यक्ति भूखा न सोये” को सफल बनाने में सरपंचों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने पूर्ण सहयोग दिया है, जिसके लिये आप सभी प्रशंषा के पात्र हैं। उन्होंने सरपंचों का आव्हान किया कि समाज में उनका जो प्रभाव और आदर है, उसका सदुपयोग कर 21 से 30 जून तक चलने वाले कोरोना जागरूकता अभियान को सफल बनायें। आपके अतिरिक्त प्रयासों से 1 भी जान बचती है, 1 भी व्यक्ति जागरूक होता है तो यह अभियान की सफलता मानी जायेगी।
उन्होंने सरपंचों और ग्राम सेवकों को बताया कि कोरोना जन जागरूकता के लिये राज्य सरकार ने सन बोर्ड, सन पैक, पैम्फलेट, पोस्टर प्रकाशित करवायें हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता के नाम संदेश जारी कर कोरोना जागरूकता अभियान की पृष्ठभूमि समझाते हुये आमजन को अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिये आमंत्रित किया है। यह संदेश/अपील भी गांव-गांव, ढाणी-ढाणी वितरित की जा रही है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version