Saturday , 6 July 2024
Breaking News

कलेक्टर का नवाचार “हमारी लाड़ो” का कारवां पहुंचा खंडार

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा “बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं” अभियान के तहत जिले में शुरू किये गए नवाचार “हमारी लाड़ो” का कारवां आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय से आगे निकलकर ब्लॉक खंडार पहुंचा। खंडार के बालिका स्कूल के प्रांगण में स्कूली बालिकाओं से कलेक्टर ने संवाद किया तथा उनके मन की बात जानी। कलेक्टर से संवाद कर बेटियों की खुशी का पारावार नही रहा। कलेक्टर के स्नेह से बेटियां अभिभूत दिखाई दी। संवाद के दौरान बेटी निशा कण्डेरा ने थानेदार बनने का सपना बताया, तो कलेक्टर ने कहा मन में ठानकर पूरे जतन करो सफलता अवश्य मिलेगी खण्डार थानेदार ने थानाधिकारी बनने की प्रक्रिया की जानकारी दी। अलफिया परवेज ने शायरी के माध्यम से मन की बात कही तथा कलेक्टर को विद्यालय में म्यूजिक क्लास लगवाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद संगीत शिक्षक से बेटियों की इच्छा का समझते हुए अभी ऑनलाईन और विद्यालय खुलने पर संगीत की क्लास लगवाने के निर्देश दिए। कुछ बेटियों द्वारा विद्यालय में बालिका शौचालय की संख्या कम होने की मांग पर कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत विद्यालय में महिला एवं मॉडल शौचालय बनवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बेटियों से बात करते हुए कहा की अपने लक्ष्य का ढिंढोरा पीटने के बजाय कड़ी मेहनत करके सफलता प्राप्त करें। इस अवसर पर उन्होंने महिला अधिकारिता की सहायक निदेशक को निर्देश दिए कि सीएमएचओं से वार्ता कर विद्यालयों में बेटियों के लिए एक-एक घंटे का महिला रोग विशेषज्ञ से सैशन वार्ता करवायें। बेटियों द्वारा रणथंभौर भ्रमण की इच्छा व्यक्त करने पर कलेक्टर ने अगले शनिवार को खण्डार से वन विभाग का एक कैंटर भिजवाकर प्रबंध करवाने का भरोसा दिलवाया।

Collector's innovation hamari Lado caravan reached Khandar

इस मौके पर बेटी मूर्ति बैरवा द्वारा आईएएस बनने के अपने संकल्प को बताने पर कलेक्टर ने उसकी पीठ थपथपाई और जुटकर तैयारी करने की बात कही। संवाद कार्यक्रम के दौरान आपकी बेटी योजना में चयनित प्रतिभाशाली बालिका भारती महावर को छात्रवृत्ति राशि नही मिलने की बात सामने आने पर कलेक्टर से संबंधित अधिकारी को मौके पर समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मनोज वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक राकेश राजौरा, विकास अधिकारी जगदीश बैरवा, महिला अधिकारी सहायक निदेशक ऋचा चतुर्वेदी, पुलिस थानाधिकारी भगवान लाल, तहसीलदार प्रीति मीना और पीआरओ ने भी अपने विचार साझा किए तथा “हमारी लाड़ो” नवाचार के तहत बेटियों में आत्मविश्वास भरने, उन्हें सफलता के लिए जुटकर मेहनत करने तथा माता-पिता के विश्वास पर खरा उतरने का संदेश दिया। बेटियों ने कलेक्टर से मिलने के अनुभव को बहुत अच्छा बताते हुए कहा कि यह अनुभव जीवन के लिए टर्निंग पॉइन्ट बन सकेगा।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version