Saturday , 6 July 2024
Breaking News

तंबाकू मुक्त सवाई माधोपुर अभियान के अंतर्गत जिले में आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से तंबाकू मुक्त राजस्थान 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत सवाई माधोपुर जिले में तंबाकू मुक्त सवाई माधोपुर अभियान के अंतर्गत जिले में जन जागरूकता बढ़ाने और आमजन को अभियान से जोड़ने के लिए विभाग की ओर से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे है। विभाग की जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

 

 

साथ ही कोटपा एक्ट के अंतर्गत दुकानों पर तंबाकू उत्पादों का प्रदर्शन, तंबाकू उत्पादों की प्रचार सामग्री का प्रचार करने वाले, 18 साल से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए उनके चालान काटे जा रहे है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू उत्पादों का सेवन करने वालों के भी चालान काटे जा रहे हैं साथ ही सेवन करने वालों को तंबाकू छोड़ने के लिए समझाइश भी की जा रही है। इसी कड़ी में विभाग द्वारा जिले में जन जागरूकता के लिए अप्रैल माह में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन जिलेवासियों के लिए किया जा रहा है।

 

Competitions will be organized in the sawai madhopur under Tobacco-free Sawai Madhopur campaign

 

इन प्रतियोगिताओं में जिले के किसी भी आयुवर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। सीएमएचओ ने बताया कि विभाग द्वारा तंबाकू मुक्त सवाई माधोपुर विषय पर पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में सिर्फ सवाई माधोपुर जिले के नागरिक ही भाग ले सकते है। 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और दो वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता 1 अप्रैल से प्रारंभ की जा रही है व इसमें प्रविष्टि भेजने की अंतिम तारीख 10 अप्रैल है।

 

जिलेवासी व्हाट्सएप नंबर 7665720289 पर अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं, प्रविष्टि पर अपना नाम, फोन नंबर लिखना आवश्यक है। प्रतियोगिता में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का कोई भी कार्मिक व कार्मिक के परिवारजन भाग नहीं ले सकेंगे। इसके साथ ही प्रतियोगिताओं से जुडी हुई सभी प्रकार की जानकारी व अपडेट्स के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया माध्यमों फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर iec sawai madhopur व ट्विटर पर medical department sawai madhopur को फॉलो व सब्सक्राइब करें।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version