जिला परिषद सवाई माधोपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना की अध्यक्षता में आज बुधवार को ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ के बैठक हाल में स्वच्छ भारत ग्रामीण एवं मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ खन्ना ने योजना प्रभारियों से वन टू वन योजनाओं की समीक्षा करते हुए समय पर लक्ष्यों को पूर्ण करने की बात कही। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सहायक अभियंताओं से 15 दिवस के भीतर अपूर्ण पड़े सामुदायिक शौचालयों का कार्य शुरू कर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रत्येक कनिष्ठ तकनीकी सहायक को हर महीने कम से कम कुल 40 सोखता गड्ढा बनवाने हेतु निर्देशित किया। पूर्ण हुए कार्यों के छाया चित्र भी जिला परिषद कार्यालय भेजने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत मैजिक पिट, नाडेप, रेट्रो फिटिंग और वर्मी कंपोस्ट आदि का निर्माण समय पर कराने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के डीपीसी बलवंत सिंह ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ओडीएफ ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों से अवगत कराया।
योजना प्रभारी एवं ब्लॉक स्तरीय समन्वयकों को योजना अंतर्गत करवाए जा रहे कार्यों के गहन पर्यवेक्षण के निर्देश दिए एवं लाभार्थियों को किश्तों का भुगतान भी समय पर करने के निर्देश सीईओ द्वारा दिए गए। मनरेगा योजना अंतर्गत करवाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मनरेगा अधिशाषी अभियंता प्यारेलाल मीना द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अवगत कराते हुए अमृत सरोवर तालाबों के कार्यों की स्वीकृति एवं उनका निर्माण जल्द कराने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को आश्वस्त किया।
बरसात को देखते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कार्य कराने, सौ दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने केटल शेड़ निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण कराने, फॉर्म पौंड आदि के नवीन प्रस्ताव जिला परिषद भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित अतरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया ने भी विभिन्न योजनाओं में जल्द प्रगति लाने की बात कही।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कई ग्राम पंचायतों में कम श्रमिक संख्या लगाए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक मनरेगा में श्रमिक नियोजन को बढ़ावा देने के निर्देश देते हुए नरेगा मोबाइल मॉनिटरिंग एप से श्रमिकों की हाजरी कराने, मानव दिवस बढ़ाने अधिक से अधिक उद्यान विकसित करने ग्राम पंचायतों में लक्ष्य अनुसार लाइब्रेरिया बनाने तथा 30 जुलाई तक मॉडर्न आगनबाड़ी निर्मित करने के निर्देश समस्त पंचायत समितियों को जारी किए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने कोताही बरतने वाले अधिकारी कार्मिकों को भी बैठक के दौरान लताड़ लगाई। बैठक में जिला परिषद के अतरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह सहरीया, मनरेगा अधिशाषी अभियंता प्यारे लाल मीणा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी प्रभाकर शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक बलवंत सिंह एमआईएस मैनेजर थानवेंद्र अग्रवाल सहित पंचायत समितियों के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, योजनाओं से जुड़े प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आदि उपस्थित थे।