Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस और BAP में हुआ गठबंधन, नामांकन वापस लेंगे कांग्रेस उम्मीदवार अरविंद डामोर 

राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होगा। इसके लिए पहले चरण का मतदान आगामी 19 अप्रैल को तो दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां पूरा जोर सोर से लग रही है। ऐसे में कांग्रेस ने बांसवाड़ा सीट पर जीत के लिए नई रणनीति बनाई है। कांग्रेस ने भारतीय आदिवासी पार्टी यानी (BAP) के साथ इस सीट पर गठबंधन कर लिया है। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। रंधावा ने ट्वीट कर लिखा, “कांग्रेस आगामी चुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र और बागीदौरा विधानसभा के उपचुनाव में करेगी। भारत के संविधान और लोकतंत्र को बचाना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है।” हालांकि पहले भी दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन होने की चर्चाएं थी।

 

कांग्रेस ने उतार दिया था अपना उम्मीदवार

कांग्रेस ने इस सीट से अरविंद डामोर को मैदान में उतारा था। उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था। लेकिन अब कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेंगे। इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी महेंद्रजीत मालवीया और भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के प्रत्याशी राजकुमार रोत के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

 

राजकुमार रोत ने नामांकन रैली में दिखाई ताकत

बता दें भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) प्रत्याशी राजकुमार रोत ने अपनी नामांकन रैली में ताकत दिखाई थी। हर कोई नामांकन रैली मे आई भीड़ को देख चकित रह गया था। राजस्थान ही नहीं दिल्ली तक इस नामांकन रैली की चर्चाएं हो रही है। सियासी जानकार मान रहे हैं इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी महेंद्रजीत मालवीय को राजकुमार रोत कड़ी टक्कर दे रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने इस सीट पर अपना प्रत्याशी वापस ले लिया। वहीं बागीदौरा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी कांग्रेस ने बाप को समर्थन दे दिया है।

 

Congress and BAP form alliance on Banswara seat

 

राजकुमार रोत ने मांगा था समर्थन

बांसवाड़ा सीट से BAP के प्रत्याशी राजकुमार रोत ने ट्वीट कर कांग्रेस से समर्थन मांगा था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि देश और संविधान बचाने की लड़ाई में सभी को साथ आना जरूरी है। लेकिन कांग्रेस ने नामांकन के आखिरी दिन अपना उम्मीदवार उतार दिया था

 

राजस्थान में 3 सीटों पर हुआ गठबंधन

राजस्थान में इस बार कांग्रेस 3 सीटों पर गठबंधन कर रही है। सीकर, नागौर के बाद डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। नागौर में आरएलपी, सीकर में माकपा और बांसवाड़ा सीट पर BAP के साथ गठबंधन हो गया है।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version