Saturday , 6 July 2024
Breaking News

नगर परिषद आयुक्त पर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर कांग्रेसी आपस में भिड़े

जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस परिसर में की जा रही जनसुनवाई के दौरान जबरदस्त हंगामा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जनसुनवाई के दौरान रामड़ी के पूर्व सरपंच एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीकाराम मीणा जिले में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित आमजन की शिकायतों को क्रमवार लिखित व मौखिक में प्रभारी मंत्री को अवगत करा रहे थे। इस दौरान टीकाराम ने स्थानीय नगर परिषद से सम्बन्धित शिकायतें व समस्याएं बताना शुरू किया तो मंत्री व जिला कलेक्टर ने आयुक्त नगर परिषद रविन्द्र यादव को बुलाया।

Congress clash with city council commissioner over allegations of corruption
जैसे ही यादव मंच के पास पहुंचे, टीकाराम व सरपंच संघ अध्यक्ष तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष यादव को भ्रष्ट बताते हुए कुछ बोलने लगे तो यादव भड़क गये और उन्होने भ्रष्ट शब्द को लेकर विरोध किया तो टीकाराम के साथ मौजुद
कांग्रेसियों ने रविन्द्र यादव मुर्दाबाद, भ्रष्ट यादव को भगाओ, ऐसे नारे लगाना शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ यादव समर्थक लोग टीकाराम गुट के लोगों पर आरोप लगाते हुए चिल्लाने लगे। दोनों ओर से नारेबाजी के बीच आपस में धक्का मुक्की, गाली गलौच शुरू हो गये। हालात को देखते हुए एक अधिकारी जो सम्भवतः अति. जिला कलेक्टर हो सकते थे ने आयुक्त को मौके से हट जाने की सलाह दी। वहीं मंत्री परसादी लाल, जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन व पुलिस अधिकारी आपस में भिड़ रहे लोगों को समझाकर मामला शान्त कराने में मशक्कत करते नजर आये।
इस बीच मंत्री परसादी लाल ने माईक से बोला कि जन सुनवाई में कोई भी व्यक्ति जन प्रतिनिधि किसी अधिकारी पर व्यक्तिगत आरोप न लगावें। अगर किसी को किसी अधिकारी कर्मचारी से शिकायत है तो वे उनसे व्यक्तिगत मिलकर बता दें। इसके बाद पुनः फिर जनसुनवाई शुरू हुई। अन्त में प्रभारी मंत्री, व जिला कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में जो भी प्रतिवेदन प्राप्त हुए हैं उन पर आवश्यक रूप से उचित कार्यवाही की जावेगी।
परसादी लाल ने जिला कलेक्टर व अधिकारियों से कहा कि जिन लोगों ने प्रतिवेदन शिकायतें दी है, उनको भी की जाने वाली कार्यवाही से अवगत करावें।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version