सुप्रीम कोर्ट द्वारा धारा 3 एससी एसटी के नियमो में सुनवाई के दौरान किए गए बदलाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व संसदीय सचिव रामकेश मीणा के नेतृत्व में आज गंगापुर सिटी में नारे बाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।
उन्होंने कहा कि अनुसुचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के सुनवाई के दौरान किए गए बदलाव को लेकर केन्द्र सरकार को याचिका दायर करनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में अनुसुचित जनजाति को देश में रहना मुश्किल हो जाएगा। इसके विरोध में दो तारीख तक धरना प्रर्दशन जारी रहेगा और 2 को ही भारत बन्द के तहत गंगापुर सिटी को भी बन्द रखा जाएगा।
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री हमारी मांगो को मंजूर करते हुए दलितों की रक्षा हेतु पुर्नयाचिका दायर कर इस कानून को खत्म करवाए अन्यथा दलित चुपचाप नहीं बैठैगा और पूरे देश में आन्दोलन करेगा।