Saturday , 6 July 2024
Breaking News

पौधरोपण कर लिया पोधों की सुरक्षा का संकल्प

कोरोना को हराने, हर व्यक्ति को जागरूक करने तथा इस संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों को बताने के लिए गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक कोरोना जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। 7 जुलाई तक चलने वाले जागरूकता अभियान के तहत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया के नेतृत्व में जिले में अभियान के तहत शनिवार को पौधरोपण एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। लोगों ने पौधे लगाकर पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त कलेक्टर भंवानी सिंह पंवार ने की। इस मौके पर उप वन संरक्षक जयराम पांडे, एसीईओ रामचंद्र, एसडीएम सवाई माधोपुर रघुनाथ, अधिशासी अभियंता रूडीप हरीश अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामखिलाडी बैरवा, जिला खेल अधिकारी विनोद सिंह, मनरेगा अधिशासी अभियंता हरिसिंह, स्काउट सचिव महेश सेजवाल सहित विद्यालय का स्टाफ एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
पौधरोपण के अवसर पर कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया एवं अन्य अधिकारियों ने पौधे लगाए तथा पौधों के समक्ष लगाने वाले अधिकारियों के नाम की पट्टिका लगाई गई। पौधों को जीवित एवं सुरक्षित रखने का दायित्व विद्यालय प्रबंधन द्वारा लिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर पहाड़िया ने कहा कि पौधों का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। पौधों से जीवनदायी आक्सीजन मिलती है। वहीं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में पौधे महत्पवूर्ण है। पौधे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत आवश्यक है। अभियान के तहत साहूनगर विद्यालय परिसर में 21 पौधे लगाए गए है।

Corona awareness compaign collector plantation tree Sawai Madhopur

इस अवसर पर कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने उपस्थिज लोगों को कोरोना जागरूकता की शपथ दिलाई तथा कहा कि खुद भी सावधान रहेंगे, दूसरों को भी सावधान करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वयं मास्क लगायें और दूसरों को भी इसके लिये समझायें। उन्होंने उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव एवं जागरूकता के लिए स्वयं जागरूक रहने तथा अपने आस पडौस में सभी को जागरूक करने का संकल्प दिलाया। कलेक्टर ने अपने संबोधन में बार बार साबुन से हाथ धोने, बिना मास्क लगाए घर से बाहर नहीं जाने, 2 गज की दूरी का पालन करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूंकने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डीएफओ जयराम पांडे, एडीएम भवानी सिंह पंवार ने भी संबोधित करते हुए जागरूकता अभियान के बारे में बताया तथा कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो। स्वास्थ्य नियमों का पालन करें तथा कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां रखते हुए एडवाईजरी का पालन एवं प्रोटोकॉल को फोलो करें। उपस्थित सभी लोगों ने कोरोना से बचाव की सावधानियां का पालन करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प व्यक्त किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version