Saturday , 6 July 2024
Breaking News

जिले में कोरोना संदिग्धों को रखा जा रहा है क्वारेंटाइन में

कोरोना वायरस से बचाव बनाए रखने के लिए आमजन का जागरूक होना बहुत जरूरी है। कोरोना से निपटने की कवायद के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिले में विभिन्न जगहों पर पहुंच कर स्वास्थ्य जांच कर रही हैं। चिकित्सा विभाग की टीमें लगातार जिले कई ग्रामीण व शहरी इलाके में उन लोगों के घर पहुंच रही है जहां लोग विदेशों से लौटे हैं टीमों द्वारा उन व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई है व उन्हें घरों में रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है।
आज 56208 लोगों की हुई स्क्रीनिंग
आज विभाग की 364 टीमों द्वारा 18204 घरों के 56208 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। और जिले में अब तक कुल 573 लोगों को जो कि देश के बाहर से आए उनको होम आइसोलेट किया जा चुका है। इन लोगों को अगले 28 दिन तक घरों में ही रहने के लिए पाबंद किया गया है।

Corona Suspects kept Quarantine
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जरूरत सतर्क और जागरूक रहने की है। इसके लिए किसी बीमार, जुकाम, निमोनिया ग्रस्त व्यक्ति के सम्पर्क से बचें। अपनी आँखों, नाक और मुँह को बार-बार ना छुएं। साथ ही हाथों को बार-बार साबुन से धोएं। इसमे नाक बहना, खाँसी, गले मे खराश, सिरदर्द, साँस लेने में तकलीफ और बुखार जैसे लक्षण उभरते हैं। ऐसी स्थिति में स्वयं उपचार नहीं लेकर चिकित्सक की सलाह से उपचार लें। उन्होंने बताया कि लक्षण पाए जाने पर लापरवाही नहीं बरते, बल्कि उपचार के लिए तत्काल नजदीकी राजकीय चिकित्सालय में संपर्क करें या टोल फ्री हैल्पलाइन नंबर 104-108, स्टेट कंट्रोल रूम नंबर 0141-2225624, 2225000, जिला कंट्रोल रूम नंबर 07462- 220201, 07462-235011 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग के कार्मिक खुद की चिंता किए बगैर इस भयावह स्थिति में भी अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभा रहें हैं। जिले में जगह जगह पर पहुंच कर मेडिकल टीमें लोगों की स्क्रीनिंग की रही है। और अगले 28 दिनों तक घरों में ही रहने के लिए पाबंद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आमजन अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी होने पर ही डाॅक्टर को दिखाने आए। अस्पताल कम से कम लोग जाएं। बच्चों और बुजुर्गों को अस्पताल कम से कम ले जाएं। सिर्फ इमरजेंसी में ही ऑपरेशन करवाएं। चिकित्सक की सलाह के बाद ऑपरेशन की बाद की तारीख लें।

जिले में संदिग्धों को रखा जा रहा है क्वारेंटाइन में:- सीएमएचओ ने बताया कि जिले में व्यक्तियों को विभाग द्वारा बनाए गए क्वारेंटाइन वाॅर्ड में 5 व्यक्तियों को रखा गया है और उन के स्वास्थ्य पर निगारनी रखी जा रही है।
अपना बचाव करें, सुरक्षित रहें।

घर में ही रहें और बाहन जाना टालें, खांसते अथवा छींकतें समय अपने मुंह एवं नाक को रूमाल से ढंकें। नाक, हाथों अथवा मुंह को छूने से पहले एवं बाद में अपने हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह धोएं। खाना खाने से पहले एवं बाहर से आने पर हाथ साबुन से अच्छी तरह से अवश्य धोएं। हाथों को बार बार धोएं। शिष्टाचार में हाथ ना मिलाएं, ना ही गले लगें अगर आप को खांसी जुकाम है तो।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version