Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

जिले में कोविड हैल्प डेस्क लगातार होगी संचालित

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला स्तरीय कोविड-19 हैल्प डेस्क का पुनर्गठन किया है। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि हैल्प डेस्क 07462-221453 चौबीस घंटे कार्यरत रहेगी। हेल्प डेस्क के प्रभारी अधिकारी कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण के कार्य से संबंधित समस्त समस्याओं का रजिस्टर में इंद्राज कर संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर निदान करवाना सुनिश्चित करेंगे। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण, अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन की उपलब्धता, वैक्सीन सम्बंधी प्रक्रिया की जानकारी या कोई समस्या हो तो इस हैल्प डेस्क पर फोन कर सकता है। कलेक्टर ने बताया कि जिला परिषद सीईओ आर.एस. चौहान इसके प्रभारी होंगे। सुबह 8 से शाम 3 बजे तक संचालित पहली पारी के प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खान-9413023770 होंगे। अपरान्ह 3 से रात 10 बजे तक की पारी में प्रभारी उप निदेशक कृषि अमर सिंह 9414665411, सहायक औषधि नियंत्रक अजय सबल 8854839455, वरिष्ठ अध्यापक अजय कुमार 9461352292 एवं कनिष्ठ सहायक ड्यूटी देंगे। रात 10 बजे से सुबह 8 बजे वाली पारी में प्रभारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पीओ कालूराम मीना 9414496524 और इसी विभाग के जितेन्द्र खंगार 8005594972 होंगे। इसके लिए रिजर्व दल भी रखा गया है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने हेल्प डेस्क के प्रभारियों एवं वार रूम के प्रभारियों के साथ बैठक कर कलेक्टर ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनवाने, होम क्वारंटाइन किए गए लोगों द्वारा इसकी पालना करने के संबंध में बीट कांस्टेबल से फीडबेक लेने, पुलिस से संबंधित समस्याओं को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से निस्तारित करवाने के संबंध में विभागों के साथ समन्वय रखते हुए त्वरितता से करवाने के निर्देश दिए।

Covid help desk will be continuously operated in Sawai Madhopur

बैठक में कलेक्टर ने कोविड के खिलाफ लड़ी जा रही जंग को जीतने के लिए अलर्ट मोड़ पर रहते हुए पूरी तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था, ऑक्सीजन की उपलब्धता, बेड के खाली होने तथा उपलब्धता के संबंध में भी सभी सूचनाएं एवं जानकारी रखते हुए आमजन से प्राप्त शिकायतों के संधारण करने तथा संबंधित विभाग से सूचना प्राप्त कर अद्यतन करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सीएमएचओ को भी इस संबंध में निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला परिषद रामस्वरूप चौहान, सीपीओ बाबूलाल बैरवा भी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version