Friday , 5 July 2024
Breaking News

10 हजार रूपये का इनामी बदमाश जीतू गिरफ्तार

मानटाउन थाना पुलिस ने 10 हजार रूपये का इनामी बदमाश जितेन्द्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि घर में घुस कर चोरी व अवैध फायर आर्म्स की तस्करी के मामलों में वांछित चल रहे 10 हजार रूपये के इनामी अपराधी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र अनिल कुमार धोबी निवासी महूंकलां थाना गंगापुर सिटी जिला गंगापुर सिटी को गुडगावं के कापसहेड़ा बार्डर ढूंढाहेड़ा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा गम्भीर अपराधों के मामलों मे वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में वृत्ताधिकारी वृत्त सवाई माधोपुर दीपक खंडेलवाल के निर्देशन में थानाधिकारी थाना मानटाउन महेन्द्र के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया तथा टीम के सदस्यों को वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिशा-निदेश दिये गये थे।

 

टीम द्वारा वांछित आरोपी  जितेन्द्र उर्फ जीतू को चिन्हित किया गया तथा इसके संबंध में जानकारी जुटाना प्रारम्भ किया। टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर तथा तकनिकी संसाधनों से पीछा किया जा रहा था। अपराधी की गिरफ़्तारी हेतु उसके परिवारजनों और  रिस्तेदारों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। आरोपी के फरारी के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं होने के कारण अपराधी को पकड़ना मुश्किल होता जा रहा था।

 

 

criminal Jeetu carrying a reward of 10 thousand was arrested in sawai madhopur

 

पुलिस टीम द्वारा अपने प्रयासों में तेजी लाकर अपराधी के फरारी काटने वाले स्थानों के संबंध में मालूमात की जा रही थी तो इसी दौरान तकनिकी संसाधनों से वांछित अपराधी जितेन्द्र उर्फ जीतू के गुडगावं के कापसहेड़ा बार्डर ढूंढाहेड़ा में होने की जानकारी मिली। आरोपी के संबध प्राप्त सूचना पुख्ता होने के कारण एक टीम को गुड़गांव भेजा गया। गुडगांव में पुलिस टीम को प्राप्त सूचना के आधार पर तलाश प्रारम्भ की गई। पुलिस टीम को वांछित अपराधी के कापसहेड़ा बार्डर ढूंढाहेड़ा की सब्जी मण्डी में होने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस टीम ने विशेष कार्य योजना बनाकर अपराधी को कापसहेड़ा बार्डर ढूंढाहेड़ा की सब्जी मण्डी से पकडने में सफलता प्राप्त की। अपराधी सब्जी मण्डी में मजदुरी कर रहा था तथा दिल्ली में स्थाई निवास कर रहा था तथा उसने दिल्ली के पते का आधार कार्ड भी बनवा लिया था।

 

 

आरोपी ने फरारी के बाद पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से परिवार सदस्यो तथा रिस्तेदारों से सम्पर्क रखना भी छोड़ रखा था। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी जीतू अवैध फायर आर्म्स दो पिस्टल और कारतुस के मामले में अवैध हथियार लेकर घुमने तथा घर में घुस कर चोरी करने के मामले, लड़ा झगड़े व अन्य के 6 मामले दर्ज है। वांछित अपराधी जितेन्द्र उर्फ जीतू की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर द्वारा 10 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की हुई थी। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महेन्द्र थानाधिकारी थाना मानटाउन, अजीत मोगा सहायक उपनिरीक्षक प्रभारी साईबर सेल, हरिलाल सहायक उपनिरीक्षक, लक्ष्मण सिंह हैड कांस्टेबल, बुद्धिप्रकाश कांस्टेबल, विजयसिंह कांस्टेबल थाना मानटाउन व राजकुमार कांस्टेबल सायबर सैल सवाई माधोपुर शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version