दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने को*कीन की त*स्करी के दो बड़े मामलों का खुलासा करने सफलता प्राप्त की है। इन मामलों में कस्टम विभाग की टीम ने एक महिला सहित दो विदेशी ड्र*ग त*स्करों को गिर*फ्तार किया है। कस्टम विभाग की टीम ने करीब 28 करोड़ रुपये की 1862 ग्राम को*कीन बरामद की है।
कस्टम अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार कस्टम इंटेलिजेंस की टीम ने 24 जनवरी को नार्को*टिक्स पदार्थ निगल कर लाने के शक में अदिस अबाबा से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पहुंचे एक केन्याई नागरिक को उस वक्त पकड़ा था, जब वह ग्रीन चैनल पार कर एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रहा था। उसके सं*दिग्ध व्यवहार के आधार पर कस्टम की टीम उसकी गहन जांच के लिए ले गई, जहां सख्ती से पूछताछ में उसने भारी मात्रा में को*कीन भरे कैप्सूल निगल कर लाने की बात बताई।
पेट से निकाले कुल 67 कैप्सूल:
कस्टम विभाग की टीम ने उसे हि*रासत में ले लिया और अस्पताल में मेडिकल सुपरविजन में रखा गया। जहां उससे मेडिकल प्रोसेस से सफेद पाउडर वाले कुल 67 कैप्सूल निकाले गए। इन कैप्सूल से कुल 966 ग्राम सफेद पाउडर बरामद हुआ। जिसकी जांच में हाई क्वालिटी के को*कीन होने की पुष्टि हुई।
को*कीन को जब्त करने के बाद यात्री गिर*फ्तार:
इंटरनेशनल मार्केट में बरामद को*कीन की कीमत करीब 14 करोड़ 94 लाख रुपये बताई जा रही है। जिसे जब्त कर आरोपी हवाई यात्री को एनडीपीएस एक्ट और त*स्करी के आरोप में गिर*फ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कस्टम की टीम आगे की जांच कर रही है।
ब्राजीली महिला से बरामद की गई साढ़े 13 करोड़ की को*कीन:
जानकारी के अनुसार ऐसे ही एक दूसरे मामले में कस्टम की टीम ने साओ पाओलो से पेरिस के रास्ते फ्लाइट नम्बर AF226 से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पहुंची एक ब्राजीली महिला नागरिक से मेडिकल प्रोसेस के बाद 98 कैप्सूल से 866 ग्राम को*कीन बरामद की है, जिसकी कीमत 12 करोड़ 99 लाख रुपये बताई जा रही है।
दोनों ही मामलों में कस्टम की टीम ने दोनों विदेशी नागरिकों से बरामद को*कीन को जब्त कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत गिर*फ्तार कर लिया है। इन मामलों में आगे की जांच जारी है।