सवाई माधोपुर: राजीव गांधी क्षेत्रीय प्रकृतिक विज्ञान संग्रहालय की ग्यारहवि वर्षगांठ (1 मार्च 2025) के सम्बंध में शुक्रवार को संग्रहालय में (परंपरागत शिक्षा बनाम आधुनिक शिक्षा) विषय पर (वाद-विवाद) प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सवाई माधोपुर के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 9 से कक्षा 12 में अध्ययनरत लगभग 70 छात्र एवं छात्राओं ने निःशुल्क पंजीकरण कराया एवं प्रतियोगिता में भाग लिया।
सर्वप्रथम संग्रहालय की वैज्ञानिक-सी, सुस्मिता नामाता ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के सम्बंध में एवं उनके नियमों के बारे में जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में दो चरण थे। पहले चरण में मल्टीपल चॉइस क्वेशन टेस्ट हुआ। जिसमें से दूसरे चरण के लिए 16 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों को 8 समूहों में बांटा गया तथा समूह के नाम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, डॉ. एपिजे अब्दुल कलाम, आर्यभट्ट, रवीद्र नाथ टैगोर, पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर, सावित्री बाई फुले, महादेवी वर्मा और अमर्त्य सेन रखे गए।
इसी दौरान संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद युनूस ने दूसरे चरण के लिए चयनित 16 प्रतिभागियों को मंच पर आमंत्रित किया एवं वाद-विवाद के विषय की विस्तृत जानकारी दी । इस प्रतियोगिता हेतु आमंत्रित निर्णायक केन्द्रीय विद्यालय, सवाई माधोपुर से अनूप मीना, पीजीटी बायोलॉजी, एवं संग्रहालय के डॉ. प्रवीण कुमार वर्मा, वैज्ञानिक-डी ने सभी प्रतिभागियों से (परंपरागत शिक्षा वनाम आधुनिक शिक्षा) विषय पर तय समय सीमा में उनके विचार सुने एवं प्रतिभागियों से उक्त विषय के पक्ष-विपक्ष के सम्बंध में प्रश्न पूछे। कार्यक्रम के दौरान श्रोतायों से भी प्रश्न पूछे गए तथा सही उत्तर देने पर उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
अंत में निर्णायक मण्डल ने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर अंक प्रदान किए एवं विजेताओ की घोषणा की। वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को संग्रहालय की ग्यारहवि वर्षगांठ दिनांक 01 मार्च 2025 के अवसर पर आयोजित समारोह में आकर्षक पुरस्कार वितरित किए जाने की घोषणा की गयी।