राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने बामनवास उपखंड के चांदनहोली में आयोजित महंगाई राहत कैंप में प्रधानाचार्य के साथ अभद्रता करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की मांग को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष तेजसिंह जाट ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाने व मंहगाई राहत शिविरों में शिक्षक पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है इसके बावजूद 13 मई को बामनवास उपखंड के चांदनहोली ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप में चांदनहोली पीईईओ के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई अभद्रता से शिक्षक वर्ग में आक्रोश व्याप्त है।
संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से अभद्रता करने वालों पर उचित कार्यवाही करने एवं चांदनहोली पीईईओ को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। क्योंकि असामाजिक तत्वों द्वारा पीईईओ चांदनहोली को धमकाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने बताया इस तरह की घटनाओं से लोकसेवकों का मनोबल गिरता है इसलिए अगर समय रहते अभद्रता करने वालों पर कार्यवाही नहीं की तो संगठन को मजबूरन आन्दोलन की राह पकड़नी पड़ेगी। इस दौरान रूपनारायण गुर्जर, ओम प्रकाश मीना, महेश मथुरिया, लक्ष्मीकांत कटारा, हिमांशु शर्मा व हरकेश सैनी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।