Saturday , 6 July 2024
Breaking News

स्वस्थ दांतों की सौगात देने आयी डेंटल वैन

राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित मोबाइल डेंटल वैन के जरिए सितम्बर माह में स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए जा रहे है। इस दौरान आरबीएसके टीमों की ओर से चिन्हित बच्चों के दांतों व मुख की जांच, उपचार व दवा भी निशुल्क दी जा रही है।
जिले में एक माह तक करीब 20 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा जहां आमजन को मुख व दांतों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही आमजन को कोरोना के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को सीएचसी खंडीप में बच्चों व ग्रामीणों का इलाज किया गया।

Dental vans arrived to deliver healthy teeth

मुुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने बताया कि आरबीएसके कार्यक्रम के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों व आरबीएसके टीमों द्वारा चिन्हित दंतरोग से पीड़ित बच्चों का उपचार किया जाएगा। अत्याधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित इस डेंटल वैन में दांतों का एक्सरे, रूट कैनाल फिलिंग, स्केलिंग, डेंटल एक्सटेंशन व इंफेक्शन सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
आरबीएसके एडीएनओ डाॅ. जीशान खान ने बताया कि जिले में 7 से 29 सितम्बर तक डेंटल शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 9 सितम्बर को सीएचसी पिलोदा, 10 सितम्बर को पीएचसी अमरगढ़ चौकी, 11 सितम्बर को सीएचसी बामनवास, 12 सितम्बर को सीएचसी बरनाला, 14 सितम्बर को पीएचसी शफीपुरा, 15 सितम्बर को पीएचसी नारौली चौड, 16 सितम्बर को सीएचसी मलारना डूंगर, 17 सितम्बर सीएचसी मित्रपुरा, 18 सितम्बर को पीएचसी खिरनी, 19 सितम्बर पीएचसी सूरवाल, 21 सितम्बर को सीएचसी भगवतगढ़, 22 सितम्बर को सीएचसी कुंडेरा, 23 सितम्बर सीएचसी चौथ का बरवाड़ा, 24 सितम्बर सीएचसी शिवाड़, 25 सितम्बर पीएचसी फलौदी, 26 सितम्बर सीएचसी बहरांवडा खुर्द, 28 सितम्बर सीएचसी खंडार, 29 सितम्बर को बहरांवडा कलां में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version